Left Post

Type Here to Get Search Results !

यूपी: इस शख्स नें गर्लफेंड को ब्‍लैकमेल कर इस होटल में किया रेप, दोस्‍तों संग कमरे में न जाने पर गर्लफ्रैंड का न्‍यूड फोटो किया वायरल, फिर

"गोरखपुर में एक शख्‍स ने अपनी गर्लफ्रेंड को होटल में बुलाकर किया रेप और बना लिया उसका न्‍यूड फोटो वीडियो, 2 साल की ब्‍लैकमेलिंग के बाद उसने उसे अपने दो दोस्‍तों के साथ कमरे में जाने को कहा"

खबरें आजतक Live

गोरखपुर (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। गोरखपुर में एक शख्‍स ने अपनी गर्लफ्रेंड को होटल में बुलाकर उसके साथ रेप किया और उसका न्‍यूड फोटो-वीडियो बना लिया। इसके बाद वह करीब 2 साल तक ब्‍लैकमेल कर उसे होटल में बुलाकर मनमर्जी करता रहा। फिर एक दिन उसने 'आखिरी बार' कहकर उसे होटल बुलाया और दोस्‍तों के साथ कमरे में जाने को कह दिया। लड़की ने मना कर दिया तो उस शख्‍स ने लड़की के गांव में उसका न्‍यूड फोटो वायरल कर दिया। एसएसपी के आदेश पर चौरीचौरा पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जिस होटल से इस घटना की शुरुआत हुई है वह पहले से काफी बदनाम रहा है लेकिन पुलिस ने कभी भी न तो यहां जांच की और न ही कार्रवाई की। देवरिया जिले के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की को कुशीनगर के अहिरौली थाना क्षेत्र के रहने वाले मंजेश गुप्ता ने अपने प्रेमजाल में फंसाया और उसे मिलने के लिए तरकुलहा में बुलाया। लड़की जब मंजेश से मिलने आई तो मंजेश उसे लेकर होटल अनमोल में गया।

लड़की के अनुसार मंजेश ने उसकी इच्छा के विरुद्ध उसके साथ रेप किया और उसका निर्वस्त्र फोटो और वीडियो बना लिया। इस फोटो और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर मंजेश ने लड़की का दो साल तक शारीरिक शोषण किया। लड़की के अनुसार मंजेश हर बार उसे होटल अनमोल में लेकर आता था। लड़की मंजेश से प्रार्थना करती कि उसका फोटो और वीडियो डिलीट कर दे पर उसने नहीं किया। इसको लेकर लड़की हमेशा दहशत में रहती थी। 18 जुलाई को मंजेश ने लड़की को अंतिम बार बुलाया और कहा कि आ जाओ फोटो वीडियो डिलीट कर देंगे। लड़की जब 18 जुलाई को होटल अनमोल पहुंची तो मंजेश के साथ दो अज्ञात युवक भी थे। इस कारण लड़की होटल के कमरे में नहीं गई। इससे नाराज मंजेश ने 19 जुलाई 2022 को लड़की की फोटो का प्रिंट निकलवा कर उसके गांव में वायरल कर दिया। पंद्रह दिन तक न्याय के लिए भटकती लड़की के पिता की तहरीर पर एसएसपी ने चौरीचौरा पुलिस को केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया।

रिपोर्ट- गोरखपुर क्राइम डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6