"उत्तर प्रदेश में युवाओं के पास सरकार के साथ जुड़कर काम करने का सुनहरा मौका, सरकार ने सीएम फेलोशिप की किया शुरुआत, जिसके लिए 24 अगस्त तक किया जा सकता है आवेदन"
खबरें आजतक Live |
लखनऊ (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। यूपी में युवाओं के पास सरकार के साथ जुड़कर काम करने का सुनहरा मौका है। उन्हें सरकारी नीतियों, प्रबंधन, क्रियान्वयन, अनुश्रवण के कामों में सहभागी बनने का खास मौका देने के उद्देश्य से शुरू की गई 'मुख्यमंत्री फेलोशिप कार्यक्रम' के लिए आवेदन 24 अगस्त तक किया जा सकता है। नियोजन विभाग के सचिव आलोक कुमार के बताया कि ऑनलाइन आवेदन http://cmfellowship.upsdc.gov.in पर 10 अगस्त से खुला है। चुने जाने पर युवा प्रदेश के 100 आकांक्षात्मक विकास खंडों में केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का समवर्ती मूल्यांकन करेंगे। यही नहीं, वे योजनाओं के संचालन में आ रही चुनौतियों के निराकरण तथा योजनाओं से जनता को अपेक्षित लाभ पहुंचाने के लिए सुझाव भी लेंगे। इसके साथ सम्बंधित नीति निर्धारण योजना, संरचना और योजना के कार्यान्वयन से सम्बंधित कामों में भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सीधी निगरानी वाले 'आकांक्षी ब्लॉक' कार्यक्रम में नियुक्त होने वाले इन शोधार्थियों को पारिश्रमिक के रूप में ₹30 हजार हर महीने मिलेंगे।
पारिश्रमिक के अलावा भ्रमण के लिए 10 हजार रुपये हर महीने मिलेंगे। युवाओं को टेबलेट खरीद के लिए एकमुश्त ₹15 हजार भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके साथ ही, यथासंभव विकास खंड में ही आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सीएम फेलोशिप के लिए तय मानकों में कृषि, ग्रामीण विकास, पंचायती राज और संबद्ध क्षेत्र वन, पर्यावरण एवं जलवायु शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण एवं कौशल विकास ऊर्जा एवं नवीकरणीय ऊर्जा, पर्यटन एवं संस्कृति डाटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, आइटी, आइटीईएस, जैव प्रौद्योगिकी, मशीन लर्निंग डाटा गवर्नेंस बैंकिंग, वित्त एवं राजस्व-लोक नीति और गवर्नेंस सेक्टर के युवा आवेदन सकते हैं। विस्तृत जानकारी http://planning.up.nic.in/ पर ली जा सकती है।
रिपोर्ट- लखनऊ डेस्क