"आगरा-दिल्ली हाईवे पर सनसनीखेज वारदात को दिया गया अंजाम, यहां पुलिस की नजर एक कार पर पड़ी तो उड़ गए होश, कार की सीट पर एक युवक का सिर रखा था और उसका नग्न धड़ पड़ा था नीचे, पकड़ा गया है बीजेपी नेता"
खबरें आजतक Live |
आगरा (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। आगरा-दिल्ली हाईवे पर एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है। यहां पुलिस की नजर एक कार पर पड़ी तो होश उड़ गए। कार की सीट पर एक युवक का सिर रखा था और उसका नग्न धड़ नीचे पड़ा था। शव की पहचान तरकारी गली लोहामंडी निवासी नवीन वर्मा के रूप में हुई। हत्यारोपी उसके दोस्त हैं। इनमें एक भाजपा नेता भी है। पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा है। हत्या की वजह साफ नहीं हुई है। मिली जानकारी के अनुसार नवीन के जुड़वा भाई प्रवीन वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने सिकंदरा थाने में हत्या, साक्ष्य नष्ट करने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। प्रवीन वर्मा ने पुलिस को बताया कि उनका भाई नवीन गुरुवार की दोपहर तीन बजे घर से निकला था। यह बताया था कि अपने दोस्त चंदा पान वाली गली, छत्ता निवासी भाजपा नेता टिंकू भार्गव के पास जा रहा हूं। एक घंटे बाद उन्होंने नवीन को फोन मिलाया। उसने बताया कि टिंकू और उसके दोस्त अनिल के साथ हूं।
एक घंटे में घर आ जाऊंगा। एक घंटे बाद जब भाई नवीन नहीं आया तो उन्हें चिंता हुई। उसका फोन मिलाया पर फोन बंद था। टिंकू का मोबाइल भी बंद आ रहा था। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे परिजन लोहामंडी थाने में गुमशुदगी की सूचना देने गए। देर रात पुलिस ने उन्हें फोन करके अरसेना बार्डर के पास बुलाया। वहां नवीन वर्मा की सिर कटी लाश मिली। शरीर पर कपड़े नहीं थे। हत्यारोपी दोस्त शव को ठिकाने लगाने गए थे। संयोग से पुलिस की नजर सफेद रंग की स्विफ्ट कार पर पड़ गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नवीन वर्मा की हत्या बेरहमी से की गई हैं। पहले उसे गोली मारी गई। उसके बार धारदार चाकू से सिर धड़ से अलग किया गया। शव को ठिकाने लगाने से पहले तन से कपड़े भी उतार लिए गए। ताकि शव की पहचान नहीं हो। सिर और धड़ को अलग-अलग जगह फेंकने की प्लानिंग थी। पुलिस हत्यारोपी टिंकू भार्गव और उसके दोस्त से हत्या की वजह जानने का प्रयास कर रही है।
रिपोर्ट- आगरा क्राइम डेस्क