"अयोध्या में एक पति ने अपनी पत्नी को ठिकाने लगाने की ऐसी शातिराना चाल चली की लोगों को लगे कि ये हैं एक्सिडेंट, लेकिन पुलिस की छानबीन और सीसीटीवी फुटेज ने उस जल्लाद पति का कारनामा ला दिया सबके सामने"
खबरें आजतक Live |
अयोध्या (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। यूपी के अयोध्या में एक पति ने अपनी पत्नी को ठिकाने लगाने के लिए ऐसा शातिराना तरीका अपनाया कि पहली नजर में लगे कि ये एक्सिडेंट है। पति ने अपनी पत्नी से छुटकारा पाने के लिए उसे बाइक पर बिठाया और फिर हाईवे पर ट्रक के सामने धक्का दे दिया जिससे उसकी पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पति को लगा कि वो हत्या को एक्सिडेंट दिखाकर बच जाएगा, लेकिन सीसीटीवी फुटेज ने उसके शैतानी कारनामे को सबके सामने लाकर रख दिया। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी सुबह साढे चार बजे मॉर्निंग वॉक के बहाने अपनी पत्नी को लेकर नेशनल हाईवे पर निकला। थोड़ी दूर चलने पर सुनसान सी जगह देखकर आरोपी पति ने देखा कि पीछे से तेज रफ्तार ट्रक आ रहा है। इतने में उसने मौका देखकर ट्रक के नजदीक आते ही अपनी पत्नी को उसके आगे धक्का दे दिया जिससे उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी को ट्रक के आगे धक्का देकर वो मौके से फरार हो गया।
मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस पहुंची तो पुलिस ने मौके पर महिला की लावारिस शव को बरामद किया। काफी खोजबीन के बाद महिला की शिनाख्त हो पाई। छानबीन के दौरान पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज निकलवाई जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। वीडियो में दिखाई दिया कि एक शख्स ने जान बूझकर महिला को ट्रक के सामने धक्का दिया। पुलिस ने जब उस शख्स का पता लगाने की कोशिश की तो पता चला कि ये कोई और नहीं बल्कि उस महिला का पति ही है। पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ महिला के परिजनों ने पहले ही दहेज मांगने का केस करवा रखा है। पति पत्नी के बीच काफी समय से अनबन चल रही थी। आरोपी पति ने अपनी पत्नी को शातिराना तरीके से ठिकाने लगाने की कोशिश की लेकिन सीसीटीवी फुटेज ने उसके कारनामे की पोल खोलकर रख दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट- अयोध्या क्राइम डेस्क