"विद्यालय के प्रबंधक जय प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह एवं प्रधानाचार्य विजय कुमार गुप्ता के निर्देशानुसार रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में विद्यालय के छात्राओं के द्वारा हस्त निर्मित राखी विभिन्न प्रशासनिक ऑफिसों पर पहुंचकर बांधी गई राखी"
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। तहसील क्षेत्र के कटघरा बंशीबाजार स्थित आरएसएस गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी अकाडमी में वुधवार को विद्यालय के प्रबंधक जय प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह एवं प्रधानाचार्य विजय कुमार गुप्ता के निर्देशानुसार रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में विद्यालय के छात्राओं के द्वारा हस्त निर्मित राखी विभिन्न प्रशासनिक ऑफिसों पर पहुंचकर बांधी गई, जिसमें सबसे पहले उप जिलाधिकारी सिकन्दरपुर प्रशांत कुमार नायक को तहसील मुख्यालय पहुंचकर विद्यालय के छात्राओं द्वारा राखी बांधी गई। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी द्वारा छात्राओं को भेंट प्रदान करते हुए विद्यालय परिवार को भी धन्यवाद दिया गया। उसके बाद थाना सिकन्दरपुर प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह एवं चिकित्सा अधिकारी सिकन्दरपुर डॉ व्यास कुमार को भी बच्चियों के द्वारा राखी बांधी गई। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं ने नगर के प्रतिष्ठित दवा व्यवसाई व युवा समाजसेवी गौतम जायसवाल को भी राखी बाधकर उनका आशिर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात सभी बच्चियों को भेंट प्रदान कर विद्यालय के सभी अध्यापकों को धन्यवाद मिला एवं बच्चों की भविष्य के लिए कामना किया गया तथा जीवन में निरंतर आगे बढ़ने के लिए ढेरों आशीर्वाद मिला। इस मौके पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य विनोद कुमार दुबे एवं प्रशासनिक इंचार्ज अजीत कुमार यादव मौजूद रहे।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता