विशेष

UP NEWS: इस शहर में डीआईजी बंगले के पास इस हॉस्पिटल के बाहर तड़तड़ाईं गोलियां, फैली सनसनी, बाइक सवार बदमाश फायरिंग कर हुए फरार

"गोरखपुर में डीआईजी बंगले के पास एक हॉस्पिटल के सामने बाइक सवार बदमाशों ने कर दी फायरिंग, फायरिंग कर बदमाश वहां से निकल गए लेकिन अस्‍पताल के कर्मचारी दहशत में, बदमाशों की धड़पकड़ में जुटी है पुलिस"

खबरें आजतक Live

गोरखपुर (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। गोरखपुर शहर में डीआईजी बंगला के पास स्थित एक अस्पताल के बाहर शनिवार की सुबह फायरिंग से समूचे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने इस मामले में चार नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश सरगर्मी के साथ शुरू कर दी हैं। मिली जानकारी के अनुसार तारामंडल के विवेकपुरम कालोनी निवासी आदर्श सिंह का डीआइजी बंगला के पास जेएस हास्पिटल है। कैंट थाना पुलिस को दी तहरीर में उन्होंने लिखा है कि शनिवार की सुबह उनके जानने वाले सूरज सिंह, राहुल शर्मा, विनय यादव और विशाल सिंह बाइक से हास्पिटल के बाहर पहुंचे। आते ही इन लोगों ने असलहा निकालकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। कर्मचारियों ने फोन कर घटना की जानकारी डायल डायल 112 पर दी। आदर्श ने कैंट थाना पुलिस को बताया कि आरोपितों ने शुक्रवार की सुबह बुद्ध विहार पार्ट बी में रहने वाले उनके मित्र शिवम अग्रहरी के घर पहुंचकर असलहा दिखाकर धमकाया था। उसके बाद उनके हास्पिटल पहुंचकर कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी थी। घटना को लेकर हॉस्पिटल के कर्मचारी दहशत में हैं। वहीं इस मामले में एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि हास्पिटल के बाहर फायरिंग क्यों हुई इसकी जांच चल रही है। संचालक की तहरीर पर हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रिपोर्ट- गोरखपुर डेस्क

UP NEWS: इस शहर में डीआईजी बंगले के पास इस हॉस्पिटल के बाहर तड़तड़ाईं गोलियां, फैली सनसनी, बाइक सवार बदमाश फायरिंग कर हुए फरार UP NEWS: इस शहर में डीआईजी बंगले के पास इस हॉस्पिटल के बाहर तड़तड़ाईं गोलियां, फैली सनसनी, बाइक सवार बदमाश फायरिंग कर हुए फरार Reviewed by खबरें आजतक Live on जुलाई 30, 2022 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

ads 728x90 B
Blogger द्वारा संचालित.
Back to Top