Left Post

Type Here to Get Search Results !

यूपी: इस तिथि को सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मनाया जाएगा कृमि मुक्ति दिवस, 15 लाख बच्चों को दी जाएगी कृमि नियंत्रण की दवा

"मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित अंतर- विभागीय समन्वय बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न"

खबरें आजतक Live

बलिया (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। 20 जुलाई को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। इसी क्रम में मंगलवार को जनपद स्तरीय अंतर विभागीय समन्वय बैठक व प्रशिक्षण मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल अधिकारी डॉ० वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि एक वर्ष से 19 वर्ष के सभी बच्चों की आंत में कृमि संक्रमण का खतरा रहता है। कृमि मनुष्य की आंत में रहते है और जीवित रहने के लिए, मानव शरीर के जरूरी पोषण तत्व खाते हैं। यह कृमि संक्रमण अस्वच्छता के कारण फैलते है। संक्रमित मिट्टी के संपर्क में आने पर कृमि संक्रमण संचारित होता है। कृमि को पेट से निकालने के लिए दवाई अवश्य खानी चाहिए। उन्होने बताया कि कृमि पोषण उत्तकों से भोजन लेते है, जैसे रक्त, जिससे खून की कमी हो जाती है। कृमि के कारण कुपोषण में वृद्धि और शारीरिक विकास पर खास असर पड़ता है। उन्होने बताया जनपद में कुल 15 लाख से अधिक बच्चों को कृमि नियंत्रण के लिए एल्बेण्डाज़ोल की गोली निःशुल्क खिलाई जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया है कि 20 जुलाई को स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर एक से 19 साल के सभी बच्चों को कृमि नियंत्रण की दवाई खिलाई जाए।

सभी स्कूलों में सभी नामांकित बच्चों को टीचर द्वारा दवाई खिलाई जाए, आंगनबाड़ी केन्द्र में 1 से 5 साल के सभी पंजीकृत एवं गैर-पंजीकृत बच्चों और 6 से 19 साल के स्कूल न जाने वाले बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा कृमि नियंत्रण दवा खिलाई जायेगी। उन्होने निर्देशित दिया गया कि गैर-पंजीकृत तथा स्कूल न जाने वाले बच्चों को आशा नजदीकी आंगनबाड़ी केन्द्र पर दवा खिलाने के लिए बुला कर लाये तथा जो बच्चे बीमार हैं या कोई अन्य दवा ले रहें है। उन्हे एल्बेण्डाज़ोल दवाई नहीं खिलाई जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने नोडल अधिकारी से कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर ही दवा खिलाना सुनिश्चित करे। साथ ही जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देशित किया की प्रचार- प्रसार करवाये ताकि सभी बच्चे दवा अवश्य खाएं। जो बच्चे दवा खाने से वंचित रह जायेंगे, उन्हें मॉप अप सप्ताह 25 से 27 जुलाई तक दवा खिलायी जायेगी। इस अवसर पर कार्यवाहक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० सुधीर कुमार तिवारी बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी के एम पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी, सभी ब्लॉक के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, सभी ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, डॉक्टर सहित सम्बन्धित सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- बलिया डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---