Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: पलक झपकते ही बाइक लेकर फूर्र होने वाले अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के इन पांच शातिरों को गड़वार पुलिस ने किया गिरफ्तार

"अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर गड़वार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी"

खबरें आजतक Live

रतसर (उत्तर प्रदेश, बलिया)। पलक झपकते ही मोटर साइकिल लेकर फूर्र होने वाले अन्तर्जनपदीय वाहन गिरोह के पांच शातिरों को गड़वार थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर पांच मोटर साइकिल बरामद की है। पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक के सफल पर्यवेक्षण एवं सीओ नगर द्वारा दिए गए कुशल मार्ग दर्शन में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार की देर शाम रतसर चौकी प्रभारी गिरिजेश सिंह मय हमराह कां राकेश कुमार एवं कां हर्ष कुमार यादव के साथ दक्षिणी चट्टी पर संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वाहन चेकिंग में मामूर थे कि मौके पर उप निरीक्षक फूलचन्द यादव मय हमराह के जरिए मुखबीर खास सूचना मिली की नूरपुर चौराहे से हास्पिटल मार्ग पर पड़वार नहर के किनारे पुलिया के पास कुछ चोर चोरी की मोटर साइकिल लेकर आए हुए है और उसे बेचने की फिराक में आपस में बैठकर योजना बना रहे है।

मौके पर पहुंचकर एकबारगी दबिश दिया गया। अभियुक्त गणों के पास से चोरी की पांच अदद मोटर साइकिल एवं एक अदद तमंचा 315 बोर तथा 1अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। पूछताछ में अपना नाम लालबाबू उर्फ तुफानी राम पुत्र विजेन्द्र राम निवासी सिकरिया थाना गड़वार, शनी पासवान पुत्र सुरेन्द्र पासवान निवासी बहादुरपुर कारी थाना गड़वार, मन्जय दास पुत्र रामललित निवासी पियरही थाना गड़वार, असलम खान पुत्र इम्तियाज निवासी पियरही थाना गड़वार तथा सोनू शर्मा पुत्र स्व. नथुनी शर्मा निवासी तीखा थाना फेफना जनपद बलिया बताया। पुलिस ने उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध मु. अ. सं. 180/22 धारा 411, 413, 420, 467, 468, 471 आईपीसी के अन्तर्गत रिपोर्ट दर्ज कर सभी पांचों आरोपियों का रविवार को चालान कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

रिपोर्ट- संवाददाता अभिषेक पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6