"ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के लगातार 14वीं बार अध्यक्ष बनाये जाने पर रविवार को अपने पैतृक गांव पहुंचे सौरभ कुमार का क्षेत्रीय पत्रकारों, बुद्धजीवी नागरिकों एवं गांव के गणमान्य लोगों नें किया भव्य स्वागत"
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के लगातार 14वीं बार अध्यक्ष बनाये जाने पर रविवार को अपने पैतृक गांव पहुंचे सौरभ कुमार का क्षेत्रीय पत्रकारों, बुद्धजीवी नागरिकों एवं गांव के गणमान्य लोगों के द्वारा स्थानीय कस्बा स्थित रूबी मैरिज हॉल पर आयोजित अभिनंदन समारोह में फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। सौरभ कुमार को स्थानीय कस्बे के प्रतिष्ठित व्यवसायी फैयाज अहमद ने अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। वही इस अवसर पर रतसर के ही एक और प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं समाजसेवी नदीम अहमद के तरफ़ से उपस्थित करीब दो दर्जन पत्रकारों को अंगवस्त्रम तथा कलम डायरी देकर सम्मानित किया गया। अभिनंदन समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए ग्रापए के निर्विरोध नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा कि आज मैं अपनी पैतृक मिट्टी पर आप लोगों का प्यार और सम्मान पा कर अभिभूत हूँ। मेरे पास शब्द नही हैं कि मैं आपलोगो को उन शब्दों में शुक्रिया अदा करूँ। बस मैं यही कहना चाहूंगा कि आप लोगो का प्यार और आशीर्वाद ने ही आपके गाँव के इस बेटे को इस ऊंचाई पर पहुंचाने का कार्य किया है। आपने जिस आशा उम्मीद के साथ मुझे यहां तक पहुंचाया है। मैं आप सबको आश्वस्त करता हूँ कि मैं आपकी उम्मीदों पर सदा खरा उतरते हुए आपके सुख दुख में हर पल आपके साथ खड़ा रहूँगा।
उन्होंने कहा कि आज पत्रकारिता को लेकर तमाम बातें की जा रही हैं लेकिन आज भी पत्रकारिता और पत्रकार जिंदा हैं, जो अपने दायित्वों का भरपूर निर्वहन कर रहे हैं। इसके पूर्व ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शशिकांत मिश्र ने भी प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार का स्वागत करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। अभिनन्दन समारोह को उपेंद्र पांडेय, लाल बाबू यादव, डा० अनिल पांडेय, डा० प्रवीण सिंह, नथुनी सिंह, राजेश मिश्रा, बृजेन्द्र सिंह, देवानन्द सिंह, मनु यादव, कृष्ण मुरारी पांडेय, अनिल सिंह, मार्कण्डेय शर्मा, कृष्ण मुरारी पाण्डेय व आनन्द प्रकाश सिंह आदि लोगों ने संबोधित किया। इस मौके पर गोपाल पाण्डेय, धनेश पाण्डेय, अम्बूज श्रीवास्तव, अभिषेक पाण्डेय, सन्तोष सिंह, शशिकांत ओझा, सुनील शर्मा, अशोक पाण्डेय, राजकुमार शर्मा, ब्रजेश दूबे, विनोद शर्मा, सत्यनारायण सिंह, पीयूष प्रताप सिंह, रामजी यादव, विनोद शर्मा, छोटे लाल चौधरी, रवि श्रीवास्तव, संतोष सिंह आदि लोग मौजूद रहे। अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रबंधक लल्लन सिंह तथा संचालन लोकेश्वर पाण्डेय ने किया। समारोह में आए हुए अतिथियों के प्रति पत्रकार ओमप्रकाश शर्मा ने आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
रिपोर्ट- संवाददाता अभिषेक पाण्डेय