विशेष

फिर शर्मसार हुई मानवता: दो दिन पूर्व पैदा हुई बच्ची को नाले में फेंका, चीटियों के काटने व भुख के चलते इलाज के दौरान इस बच्ची ने तोड़ा दम

"भूख भी बनी बच्ची की मौत की वजह, नाले में किसने फेंका पता नहीं, अस्पताल में इलाज के दौरान बच्ची की हुई मौत"

खबरें आजतक Live

सतना (ब्यूरो, मध्य प्रदेश)। एमपी के सतना में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां दो दिन पहले पैदा हुई एक बच्ची का शव नाले में पाया गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया। बच्ची के शरीर पर जगह-जगह चीटियों ने काट रखा था। अस्पताल में इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सतना जिला मुख्यालय से करीब 21 किलोमीटर दूर स्थित कोठी कस्बे के एक नाले के पास नवजात शिशु जीवित अवस्था में मिली। पुलिस ने नवजात को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया था, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि नवजात शिशु को जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोठी में भर्ती कराया गया था तब चींटियों के काटने के निशान मिले थे। मौत के बाद पोस्टमार्टम कराया गया था। इसमें भूख को भी कारण बताया गया है। सतना- चित्रकूट मार्ग के नाले में पत्थरों के बीच मिली नवजात बिटिया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि उसमें हाइपोग्लाइसीमिया भी पाया गया है। चिकित्सकों के मुताबिक इसकी वजह भूख और ज्यादा देर तक धूप में रहना होता है। इसके अलावा ग्लूकोज भी कम पाया गया है, जो कि नवजात की मौत का कारण बना। कोठी पुलिस मामले में विस्तृत जांच कर रही है। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि नवजात को नाले में किसने फेंका। पुलिस को शक है कि नवजात का जन्म अवैध संबंधों के वजह से हुआ होगा जिसे छिपाने के लिए फेंक दिया गया।

रिपोर्ट- सतना क्राइम डेस्क

फिर शर्मसार हुई मानवता: दो दिन पूर्व पैदा हुई बच्ची को नाले में फेंका, चीटियों के काटने व भुख के चलते इलाज के दौरान इस बच्ची ने तोड़ा दम फिर शर्मसार हुई मानवता: दो दिन पूर्व पैदा हुई बच्ची को नाले में फेंका, चीटियों के काटने व भुख के चलते इलाज के दौरान इस बच्ची ने तोड़ा दम Reviewed by खबरें आजतक Live on अप्रैल 25, 2022 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

ads 728x90 B
Blogger द्वारा संचालित.
Back to Top