"पुलिस के अनुसार, मृतक की बहन उषा ने बताया कि उनके भाई और भाभी सुनीता के तलाक का मुकदमा अदालत में हैं विचाराधीन, उन्होंने बताया कि सुनीता और भतीजा कंवल, भाई पर जमीन उनके नाम करने का बना रहे थे दबाव"
खबरें आजतक Live |
जींद (ब्यूरो, हरियाणा)। जींद जिले में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस द्वारा मृतक की पत्नी और बेटे के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से हुए खुलासे के बाद यह मुकदमा दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जींद के सफीदों थाना पुलिस ने आदर्श कॉलोनी निवासी प्रवीण की 30 मार्च को हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में उसकी पत्नी और बेटे के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में प्रवीण की मौत की वजह चोट बताई गई है और उसकी बहन की ओर से दी गई तहरीर में अपनी भाभी और भतीजे पर हत्या करने की आशंका जताई गई है।
पुलिस के अनुसार, मृतक की बहन उषा ने बताया कि उनके भाई और भाभी सुनीता के तलाक का मुकदमा अदालत में विचाराधीन है। उन्होंने बताया कि सुनीता और भतीजा कंवल, भाई पर जमीन उनके नाम करने का दबाव बना रहे थे। पुलिस ने बताया कि तहरीर के मुताबिक, जमीन नाम कराने को लेकर अक्सर उनके बीच झगड़ा होता था और एक बार उनके बीच मारपीट भी हुई थी, जिसकी शिकायत पुलिस से भी गई थी। सफीदों शहर थाना के जांच अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह चोट सामने आने और बहन द्वारा लगाए गए आरोप के आधार पर मृतक के बेटे तथा पत्नी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है और प्रकरण की विस्तृत जांच की जा रही है।
रिपोर्ट- जींद क्राइम डेस्क