Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: इस विद्यालय में वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम व भव्य सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, विद्यालय प्रबंधक नें कहीं यें बात

"विद्यालय के प्रबंधक मुक्तेश्वर नाथ मौर्या संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर हिमांशु त्रिपाठी व प्रधानाध्यापक क्रांति रंजन जेना द्वारा संयुक्त रूप से बच्चों में परीक्षाफल किया गया वितरित"

खबरें आजतक Live

सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। तहसील क्षेत्र के बेल्थरा सिकन्दरपुर मार्ग पर मालदह चौक के समीप स्थित एच के बी के मेमोरियल पब्लिक स्कूल में बुधवार को ससमारोह वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम व भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक मुक्तेश्वर नाथ मौर्या संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर हिमांशु त्रिपाठी व प्रधानाध्यापक क्रांति रंजन जेना द्वारा संयुक्त रूप से बच्चों को परीक्षाफल वितरित किया गया। इस बीच तमाम अभिवावकों व विद्यालय परिवार के उपस्थिति में कक्षानुसार प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कुल 33 बच्चों व विद्यालय टॉपर आलिया यास्मीन को प्रमाण पत्र, मेडल व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षण संस्थान के प्रबंधक मुक्तेश्वर नाथ मौर्या नें सर्वप्रथम सभी बच्चों को बधाई दिया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करतें हुए बच्चों को और भी मेहनत के साथ निरंतर पढ़ाई व अभ्यास कर जीवन में आगें बढ़ने के लिए प्रेरित किया। शिक्षा का महत्व और हमारे जीवन में इसके योगदान के बारे में कहा कि शिक्षा वो यंत्र है, जो हमारे जीवन की सभी चुनौतियों और खुशियों के बारे में हमारे सभी संदेहों और डर को मिटाने में मदद करती है। ये वो यंत्र है जो हमें खुश और शान्तिप्रिय बनाने के साथ ही बेहतर सामाजिक मनुष्य बनाती है। अभिवावकों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए प्रबंधक मुक्तेश्वर नाथ मौर्या नें कहा की बच्चों को कहीं ना कहीं अभिभावकों से हिम्मत और हौसले की भी बहुत जरूरत होती है।

विद्यालय व शिक्षक एक विचार देता है,सफलता का सूत्र देता है। उस विचार को सींचने और उसे हरा भरा रखना मां-बाप का कर्तव्य होता है। कहा कि हो सकता है कोई विद्यार्थी पढ़ाई में औसत अंको से पास हो। परन्तु अगर उन्हें संस्कार और आदर्शों का सहारा मिल जाए तो ये ही बच्चे कामयाबी का नया इतिहास लिख सकतें है। बच्चों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए प्रबंधक ने कहा कि आज के दौर में ये आसान भी है और अति आवश्यक भी है कि आपमें पढ़ाई के साथ साथ कोई अन्य अनूठी प्रतिभा होनी चाहिये, जो विद्यार्थी ऐसी बातों पर गहराई से विचार करते हैं। विद्यार्थी जीवन में वो अपने रचनात्मक कार्यों से भविष्य के लिए अपना मजबूत आधार बना लेते हैं। ऐसे विद्यार्थियों को भविष्य में अच्छे रोजगार आसानी से मिलते हैं और सामाजिक रुतबे में भी वे हमेशा आगे रहते हैं। मुझे आशा है और विश्वास करता हूँ की आप बहुमुखी प्रतिभा के दम पर भविष्य मे खुद को बेहतर साबित करेंगे तथा समाज को उज्ज्वल बनाएंगे। सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से स्मिता त्रिपाठी, दयाशंकर मौर्या, हरिकेश वर्मा, अमृता सिंह, प्रिया पाण्डेय, गुड़िया मौर्या, अनुराधा गुप्ता, रविप्रकाश, अतुल मिश्रा, सुनील कुमार, सरोज शर्मा, गरिमा सिंह, ब्यूटी गुप्ता, रत्नावली पाण्डेय व मनीषा सिंह आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहें।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6