"उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर व पूर्व विधायक संजय यादव नें रविवार को पीड़ित परिवार के परिजनों से मिलकर व्यक्त की अपनी शोक संवेदना, शासन द्वारा आर्थिक सहायता भी पीड़ित परिवार को कराया मुहैया"
![]() |
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। विगत दिनों सिकन्दरपुर क्षेत्र में एक ही परिवार के 3 लोगों की सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत की खबर सुनकर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर व पूर्व विधायक संजय यादव नें रविवार को पीड़ित परिवार के परिजनों से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की तथा शासन द्वारा आर्थिक सहायता भी पीड़ित परिवार को मुहैया कराया। ज्ञात हो कि 29 मार्च दिन मंगलवार सुबह 7:30 बजे सिकन्दरपुर बेल्थरा रोड मार्ग पर नवरत्नपुर चट्टी के समीप वाहन ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक और ट्रक की आमने सामने की जोरदार टक्कर में बाइक के परखच्चे उड़ गए वही सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला मिल्की निवासी गंगासागर के 32 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार, 16 वर्षीय रोहित पुत्र विनोद कुमार और 5 वर्षीय आलोक कुमार पुत्र मनोज कुमार समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। मौत की खबर सुन उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर एवं पूर्व भाजपा विधायक संजय यादव रविवार को परिजनों से मिलें।
मंत्री अनिल राजभर ने सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में मनोज की पत्नी सीमा और रोहित के पिता विनोद को एक एक लाख रुपए का चेक प्रदान किया। परिजनों से मुलाकात के दौरान पूरा माहौल गमगीन रहा वहीं पीड़ित परिवार का दर्द देख कर मंत्री, पूर्व विधायक व अन्य उपस्थित लोगों की भी आंखें नम हो गई थी। इस दौरान मंत्री अनिल राजभर ने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार के दुख की इस घड़ी में सरकार से मिलने वाली हर सुविधा पीड़ित परिवार को हर हाल में उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व भाजपा विधायक संजय यादव, पूर्व नगर चेयरमैन प्रतिनिधि संजय जयसवाल, दिनेश राजभर, मिठाई लाल राजभर, गणेश सोनी, उमाशंकर राजभर, प्रयाग चौहान, सतेन्द्र राजभर, गणेश सोनी, ओपी यादव, विशाल राजभर, आकाश तिवारी, अजय राजभर, अंजनी यादव, मुन्ना शर्मा, पवन राजभर, तेजबहादुर वर्मा, राजेश वर्मा, उमाशंकर राजभर, संदीप राजभर, चंद्रमा वर्मा, विनीत पाण्डेय, आकाश राजभर व राजू तुरैहा आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता