विशेष

यूपी: इस जिले में हुआ भीषण सड़क हादसा, दो बच्चों सहित एक ही परिवार के छह लोगों की हुई दर्दनाक मौत, हादसे मे गाड़ी के उड़े परखच्चे, मचा कोहराम

"बाराबंकी में हुआ बड़ा सड़क हादसा, कंटेनर से टकराई कार, दो बच्चों समेत छह लोगों की हुई मौत"

खबरें आजतक Live

बाराबंकी (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। जिले में सुबह तीन बजे एक कार खड़े कंटेनर ट्रक से टकरा गई। हादसे में महिला और दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई। हादसे का शिकार हुआ परिवार सूरत से अपने घर लौट रहा था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार शुजागंज के हयातनगर निवासी अजय कुमार अपनी पत्नी और दो बच्चों समेत छह लोगों के साथ सूरत से वापस अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह रामस्नेही घाट थाना इलाके में पहुंचे तो राष्ट्रीय राजमार्ग पर  नारायणपुर मोड़ के पास खड़े कंटेनर ट्रक में पीछे से गाड़ी टकरा गई। हादसे में गाड़ी की परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार सभी महिला और बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना सुबह करीब तीन बजे हुई है। कार सवार सभी लोग सूरत से अयोध्या जिले के रूदौली थाना इलाके सुजागंज के हयातनगर अपने घर जा रहे थे। मृतकों की पहचान अजय 35 वर्ष पुत्र दीपक वर्मा, सपना 30 वर्ष पत्नी अजय, आर्यान्श 8 वर्ष पुत्र अजय, यश 10 वर्ष पुत्र अजय, आदर्श पुत्र दीपक वर्मा, रामजन्म 24 वर्ष पुत्र बीपत के रूप में हुई है। फिलहाल बाराबंकी पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

रिपोर्ट- बाराबंकी डेस्क

यूपी: इस जिले में हुआ भीषण सड़क हादसा, दो बच्चों सहित एक ही परिवार के छह लोगों की हुई दर्दनाक मौत, हादसे मे गाड़ी के उड़े परखच्चे, मचा कोहराम यूपी: इस जिले में हुआ भीषण सड़क हादसा, दो बच्चों सहित एक ही परिवार के छह लोगों की हुई दर्दनाक मौत, हादसे मे गाड़ी के उड़े परखच्चे, मचा कोहराम Reviewed by खबरें आजतक Live on फ़रवरी 16, 2022 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

ads 728x90 B
Blogger द्वारा संचालित.
Back to Top