"निवर्तमान भाजपा विधायक संजय यादव ने मंगलवार को कॉलेज में चल रहे निर्माण कार्य का लिया विस्तृत जायजा, बहुत जल्द शुरू होगा राजकीय इंटर कॉलेज"
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा डूहा बिहरा में निर्माणाधीन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का निवर्तमान भाजपा विधायक संजय यादव ने मंगलवार को कॉलेज में चल रहे निर्माण कार्य का विस्तृत जायजा लिया। इस दौरान निवर्तमान विधायक ने मौके पर मौजूद कर्मचारियों से चल रहे निर्माण कार्य के बारे में पूरी जानकारी ली। निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के उपरांत निवर्तमान विधायक संजय यादव ने बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज के निर्माण कार्य प्रगति के पथ पर अग्रसर हैं। बताया कि कॉलेज निर्माण में दीवारों का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा शेटरिंग का कार्य प्रगति पर है। बताया कि बहुत ही जल्द इस विद्यालय का निर्माण कार्य पूरी तरह से पूरा कर पठन-पाठन शुरू करने की दिशा में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज को आम जनता को समर्पित किया जाएगा, जिससे विधानसभा क्षेत्र की हमारी बहन व बेटियों को शिक्षा के लिए कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा। बताते चलें कि विधानसभा क्षेत्र सिकन्दरपुर अंतर्गत ग्राम सभा डूहा बिहरा स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का शिलान्यास 27 फरवरी 2021 को सांसद सलेमपुर रविंद्र कुशवाहा व क्षेत्रीय भाजपा विधायक संजय यादव ने किया था। कॉलेज निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से कृष्णा वर्मा, जितेन्द्र यादव, निरंजन राय, अवनीश यादव, सोनू वर्मा, राजेन्द्र सिंह, अनिल पाण्डेय, अंकित राय, मुन्ना वर्मा, देवनाथ यादव, अजय राय, अरविंद वर्मा समेत दर्जनों स्थानीय लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता