"चुनावों के मद्देनजर चुनाव मैदान में उतरे विरोधी दल व सत्ता पक्ष के प्रत्याशियों ने क्षेत्र में चल रहे शादी, विवाह व तिलकोत्सव कार्यक्रमों के बहाने भी मतदाताओं को साधना किया शुरू"
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। विधानसभा चुनावों के मद्देनजर चुनाव मैदान में उतरे विरोधी दल व सत्ता पक्ष के प्रत्याशियों ने क्षेत्र में चल रहे शादी, विवाह व तिलकोत्सव कार्यक्रमों के बहाने भी मतदाताओं को साधना शुरू कर दिया है। राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो इस तरह के कार्यक्रमों से चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों को दोहरा फायदा हो रहा है। ऐसे आयोजनों में पहुंचकर प्रत्याशी वर व वधू परिवारों को तो साध ही रहे हैं। साथ ही साथ उन मांगलिक कार्यों में आए स्थानीय लोगों से भी मिलकर उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने का विश्वास दिलाते हुए सभी से आशीर्वाद भी मांग रहे हैं। इसी क्रम में फूलों व खुशबूओं की नगरी कहे जाने वाले विधानसभा क्षेत्र सिकन्दरपुर के निवर्तमान भाजपा विधायक संजय यादव ने सोमवार की देर शाम विधानसभा क्षेत्र के पंदह, जेठवार, भोर छपरा, नवानगर, कोथ व कठौड़ा गांव में आयोजित विभिन्न मांगलिक कार्यक्रमों में पहुंचकर वर वधु समेत परिवार जनों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दिया।
मांगलिक कार्यक्रमों में पहुंचते ही स्थानीय लोगों ने भी निवर्तमान विधायक संजय यादव को फूल माला पहनाकर स्वागत किया तथा भारतीय जनता पार्टी द्वारा पुनः प्रत्याशी बनाए जाने पर लोगों ने निवर्तमान विधायक को बधाई भी दी। लोगों के स्वागत से अभिभूत निवर्तमान विधायक संजय यादव ने कहा कि आप लोगों का आशीर्वाद ही मेरी ताकत है। हमने अपने पूरे कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र के कोने-कोने तक सड़क, बिजली व पानी के साथ साथ चौमुखी विकास का कार्य किया है और पुनः आप लोगों ने अपना आशीर्वाद दिया तो मैं सदैव क्षेत्र के विकास व क्षेत्रवासियों के हित मे आम जनता की सेवा करता रहूंगा। निवर्तमान विधायक की इस बात पर स्थानीय लोगों ने भी पूरा-पूरा जन समर्थन देने का वादा किया। इस दौरान कई जगहों पर फिर एक बार योगी सरकार व सिकन्दरपुर की यही पुकार संजय यादव फिर एक बार का नारा भी गूंजता रहा।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता