"मतदाता जागरूकता रैली को पंचायत भवन से ग्राम प्रधान कन्हैया यादव एवं पंचायत सचिव ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना"
खबरें आजतक Live |
पचखोरा (बलिया, उत्तर प्रदेश)। विकास खण्ड गड़वार क्षेत्र के गांव पिपराकला में ग्राम पंचायत के तत्वाधान में मंगलवार को एक मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से ग्रामीणों से बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील की गई। मतदाता जागरूकता रैली को पंचायत भवन से ग्राम प्रधान कन्हैया यादव एवं पंचायत सचिव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली गांव के सभी गली मोहल्लों से होती हुई वापस पंचायत भवन पर आकर संपन्न हुई। इस दौरान सारे काम छोड दो, सबसे पहले वोट दो, मतदान हमारा है अधिकार, करे नहीं इसको बेकार, वोट डालने जाना, अपना फर्ज निभाना आदि प्रेरक नारों से लिखे बैनरों के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। इस दौरान हरिशंकर यादव, रमेश, छोटक, बब्बन, संतोष यादव, रमेश वर्मा, अक्षयलाल वर्मा, अवधेश राम, श्री भगवान, राम प्रकाश शर्मा, बुद्धिराम व गुड्डू आदि लोग शामिल रहे।
रिपोर्ट- संवाददाता श्री भगवान सिंह