"जनसंपर्क अभियान के तहत मतदाताओं को साधने में जूटे हैं सभी प्रत्याशी, खेल आयोजनों से लेकर मांगलिक कार्यक्रमों को भी साध रहे हैं प्रत्याशी"
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे ही विभिन्न दलों के प्रत्याशी अपने विधानसभा क्षेत्रों में जोर शोर के साथ मतदाताओं को रिझाने में जुटे हुए हैं। विधानसभा क्षेत्र सिकन्दरपुर के निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी संजय यादव ने मंगलवार के जनसंपर्क अभियान के तहत विकासखंड मनियर अंतर्गत ग्राम पंचायत पिलुई से जय विजय अभियान की शुरुआत किया। इस दौरान निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी ने डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाकर मोदी व योगी सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों का बखान करते हुए सम्मानित ग्रामीणों से पुनः कमल खिलाने की अपील किया। इस दौरान ग्रामीणों ने भी भाजपा प्रत्याशी को फूल माला पहनाकर स्वागत किया तथा विधानसभा सिकन्दरपुर में रिकॉर्ड मतों से पुनः कमल खिलाने की बात कह अपना पूर्ण समर्थन जताया। ग्राम पंचायत पिलुई में जनसंपर्क कार्यक्रम के उपरांत निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी संजय यादव ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत हथौज में श्री अखिल बाबा हिंदू वाहिनी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले का शुभारंभ कर विजेता टीम को विभिन्न पुरस्कारों से पुरस्कृत किया। इस बीच विधानसभा क्षेत्र सिकन्दरपुर के ग्राम भुडाडीह के मंडल अध्यक्ष अकबर खान के नेतृत्व में भूडाडीह निवासी मोबारक खान, कौशर खान व सरफराज खान, फैयाज़ खान, फैजान खान, सेराजुद्दीन खान, मजबुल्लाह खान व नुरैन खान आदि समाजवादी पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हो गए।
वहीं ग्रामसभा हथौज के बूथ अध्यक्ष विनोद राजभर के नेतृत्व में सुरेंद्र राजभर, बिरबल राजभर, रमाशंकर राजभर, जोगिंद्र राजभर व सोनू राजभर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) छोड़ भाजपा में शामिल हो गए। वहीं हिंदू वाहनी क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष करण कुमार, उपाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र रावत व आधा दर्जन से ज्यादा संयोजकों ने समाजवादी पार्टी छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया। इस दौरान नहीं वर्तमान विधायकों भाजपा प्रत्याशी संजय यादव ने अन्य दलों को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए दर्जनों लोगों को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत करते हुए भारतीय जनता पार्टी की नीतियों वह जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने की बात कही। क्रिकेट प्रतियोगिता समापन के उपरांत भाजपा प्रत्याशी का काफिला विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत खेजुरी की तरफ रवाना हो गया, जहां निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी संजय यादव नें डीएन पब्लिक स्कूल में आयोजित बूथ अध्यक्षों, शक्ति केंद्र संयोजकों व प्रभारियों की एक बैठक को संबोधित किया। बैठक में निवर्तमान विधायक ने सभी बूथ अध्यक्षों, शक्ति केंद्र संयोजकों व प्रभारियों को फूल माला व भारतीय जनता पार्टी की पट्टिका पहनाकर सभी को सम्मानित किया। वहीं निवर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी संजय यादव ने सिकन्दरपुर बलिया मार्ग पर खेजुरी बाजार स्थित नाथ बाबा मंदिर के समीप सैकड़ों कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों की उपस्थिति में अपने तीसरे चुनावी कार्यालय का भी उद्घाटन किया।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता