Left Post

Type Here to Get Search Results !

पूर्वांचल के विकास व किसानों के उन्नति में एक नया मान बिंदु तैयार करेगा गोरखपुर का खाद कारखाना- डॉ विजय रंजन

"आम जनता के आर्थिक विकास व औद्योगिक विकास के लिए सरकार लगातार हैं प्रयासरत हैं, इसी कड़ी मे प्रधानमंत्री ने 9600 करोड़ परियोजनाओं का किया हैं लोकार्पण"

खबरें आजतक Live

सिकन्दरपुर (बलिया)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं बलिया जिले के सिकन्दरपुर विधानसभा से भाजपा के टिकट की दावेदारी कर रहे डॉ विजय रंजन ने गोरखपुर में 7 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी की रैली के समापन के बाद पत्र प्रतिनिधियों से मुखातिब डॉ विजय रंजन नें कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गोरखपुर से पूर्वांचल में विकास के नए आयाम स्थापित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया हैं। गोरखपुर मे खाद कारखाने का संचालन पूर्वांचल के विकास में और किसानों के उन्नति में एक नया मान बिंदु तैयार करेगा। गोरखपुर में स्थापित एम्स में आम जनता को सहज चिकित्सा उपलब्ध कराना नजदीक में चिकित्सा के सारे संसाधन मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकता है। कहा कि एम्स के संचालन से पूर्वांचल के लोगों के स्वास्थ्य और चिकित्सा संबंधी सुविधा निश्चित तौर पर बेहतर होगी, जिस चिकित्सा के लिए उन्हें लखनऊ और दिल्ली जाना पड़ता था।

अब उन्हें वह चिकित्सा सुविधा गोरखपुर में ही सहजता से उपलब्ध होगी। इसलिए गोरखपुर मे प्रधानमंत्री का कार्यक्रम अति महत्वपूर्ण रहा। किसानों को सोशल हेल्थ कार्ड वितरित कर उनके भूमि की जांच कराने की तकनीकी से कृषि उपज की पैदावार बढ़ाने के लिए सरकार कटिबद्ध तथा पूर्वांचल में रोजगार के नए अवसर तैयार करने के लिए भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है। कहा कि आम जनता के आर्थिक विकास व औद्योगिक विकास के लिए सरकार लगातार प्रयासरत हैं। इसी कड़ी मे प्रधानमंत्री ने 9600 करोड़ परियोजनाओं का लोकार्पण किया, जिसमें पूर्वांचल के लिए अरबों रुपए के अन्य विशेष परियोजनाओं को अपनी मंजूरी दी। इस दौरान डॉ विजय रंजन नें गोरखपुर मे आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में सभी जनपदों से आए हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता नौजवानों एवं किसानों तथा विधानसभा सिकन्दरपुर से गोरखपुर पहुंचे समाज के हर वर्ग की उपस्थिति को नमन करतें हुए सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6