Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: अनियंत्रित होकर तालाब में जा घुसी यें कार, इस चालक की हुई दर्दनाक मौत

"कार के तालाब में घुसते ही राहगीरों एवं आसपास के लोगो ने शोर मचाना कर दिया शुरू, काफी मशक्कत के बाद चालक को निकाला गया बाहर, तब तक हो चुकी थी मौत"

खबरें आजतक Live

रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। स्थानीय कस्बे से पाँच सौ मीटर पश्चिम रतसर एकइल मार्ग पर बंद पड़े पेट्रोल पंप के बगल में स्थित एक तालाब में रविवार को अपराह्न करीब 1.30 बजे रतसर से पूर की तरफ जा रही तेज रफ्तार डस्टर कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे तालाब में घुस गई। कार के तालाब में घुसते ही राहगीरों एवं आसपास के लोगो ने शोर मचाना शुरू कर दिया। कुछ स्थानीय युवकों ने पानी मे घुसकर कार का शीशा तोड़कर चालक को बाहर निकालने की कोशिश करने लगे। तब तक पुलिस की पीआरवी वैन भी मौके पर पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक चालक की मौत हो चुकी थी। आनन फानन मे ग्रामीणो के सहयोग से चालक को स्थानीय सीएचसी लाया गया जहा डॉक्टर नें मृतक घोषित कर दिया। मृत चालक व कार मालिक 28 वर्षीय शशिभूषण सिह पुत्र उदयनरायण निवासी बसन्तपुर थाना सुखपुरा के रहने वाले थें। मृतक के पास से आधार कार्ड और मोबाइल मिला, जिस आधार पर उस के घर सुचना दिया गया। मृतक अपनें परिवार का एकलौता पुत्र था। प्रशासन और ग्रामीणो के काफी प्रयास के बाद भी कार को निकालने मे आधा घन्टा लगा। घटना की सुचना के बाद मौके पर गड़वार थानाध्यक्ष दुर्गेशवर मिश्रा, स्थानीय चौकी इंचार्ज अतुल कुमार मिश्र, पुलिस कस्टडी मे शव को लेकर बलिया पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया।

रिपोर्ट- संवाददाता अभिषेक पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6