"केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 12 नवंबर को वाराणसी में करेंगे चुनावी समीक्षा बैठक और 13 नवंबर को अखिलेश यादव के गढ़ आजमगढ़ में जनसभा को करेंगे संबोधित"
खबरें आजतक Live |
लखनऊ (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। सूबे में अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है और इसी के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 12 नवंबर को दो दिनों के यूपी दोरे पर आएंगे। अमित शाह यूपी की सभी 403 सीटों के प्रभारियों के साथ मीटिंग करेंगे और उन्हें जीत का मंत्र देंगे। अमित शाह 12 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोक सभा क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे और चुनावी समीक्षा बैठक करेंगे। अमित शाह यूपी की सभी 403 सीटों के प्रभारी, बीजेपी के सभी जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी के साथ मीटिंग करेंगे। इसके साथ ही यूपी विधान सभा चुनाव 2022 की समीक्षा करेंगे और वाराणसी में यह बैठक 12 नवंबर की देर रात तक चलेगी। इसके अलावा काशी क्षेत्र की भी अलग से बैठक करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 13 नवंबर को आजमगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि आजमगढ़ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का संसदीय क्षेत्र है।
देखा जाये तो आजमगढ़ सपा का गढ़ माना जाता है। 2019 के लोक सभा चुनाव में बीजेपी ने अखिलेश के खिलाफ भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ को उतारा था। साल 2017 के चुनाव में बीजेपी ने 384 सीटों पर चुनाव लड़ा था और उसे 39.67 फीसदी वोट मिले थे। बीजेपी ने 312 सीटों पर जीत दर्ज कर प्रचंड बहुमत हासिल किया था। वहीं बहुजन समाज पार्टी ने 403 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उसे केवल 19 सीटें और 22.23 फीसदी वोट मिले थे। इसके अलावा कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस से समझौता कर 311 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जबकि सहयोगी कांग्रेस ने 114 सीटों पर किस्मत आजमाया था। चुनाव में सपा को केवल 47 सीटें ही मिलीं और उसको 21.82 फीसदी वोट मिले थे। वहीं कांग्रेस केवल 7 सीटें ही जीत पाई थी और उसे 6.25 फीसद वोट मिले थे।
रिपोर्ट- लखनऊ डेस्क