"गुरुवार की रात में करीब 12 बजे दूकान में किसी तरह से पकड़ा आग, तेजी से इधर उधर फैलने लगा आग, कुछ देर में ही आग नें तीनों गुमटियों को लिया आगोश में"
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। स्थानीय थाना क्षेत्र के मालदह चट्टी पर गुरुवार की मध्य रात्रि में अज्ञात कारणों से लगी आग में तीन गुमटियों सहित उनमें पड़ा हजारों रुपये मालियत का सामान जल कर नष्ट हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी राजेश कुमार यादव एवं चौकी प्रभारी मालदह औरंगजेब खां ने पीड़ितों को सांत्वना देने के साथ ही आग लगी के कारणों के बारे में पूरी जानकारी हासिल किया। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के हरनाटर गांव निवासी संजय कुमार, डुमरिया निवासी असगर अली तथा मालदह निवासी लियाकत अली स्थानीय चट्टी पर गुमटियां रख कर दुकानदारी कर अपना जीवन यापन करतें थे। रोजाना की भांति गुरुवार की देर शाम को भी तीनों लोग अपनी अपनी दुकान बंद कर के घर चले गए। रात में करीब 12 बजे लियाकत अली की दूकान में किसी तरह से आग पकड़ लिया और तेजी से इधर उधर फैलने लगा। कुछ देर में ही आग नें तीनों गुमटियों को अपने आगोश में ले लिया। गुमटियां धू धू कर के जलने लगी। इस दौरान चट्टी के कुछ लोगों ने आग देख कर शोर मचाना शुरू कर दिया। उनकी शोर सुनकर चट्टी के अन्य कुछ लोग भी मौके पर पहुंच गए और सभी ने मिल कर करीब आधा घण्टा तक प्रयास कर आग को किसी प्रकार शांत किया। तब तक तीनों गुमटियों सहित उनमें रखे हजारों रुपये मालियत के दूकानदारी के समान जल कर नष्ट हो चुका था।।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गौतम