"विभिन्न मदरसों के बच्चों संग बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोंगो ने किया शिरकत, जुलूस में शामिल होने के लिए नगर के विभिन्न मुहल्लों से झांकियों संग आये युवा व बच्चे पहुंचे जुमा मस्जिद"
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तरप्रदेश)। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर 19 अक्टूबर दिन मंगलवार को नगर में जुलूस ए मुहब्बती निकला, जिसमें विभिन्न मदरसों के बच्चों संग बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोंगो ने शिरकत किया। जुलूस में शामिल होने के लिए नगर के विभिन्न मुहल्लों से झांकियों संग आये युवा व बच्चे जुमा मस्जिद पहुंचे और यहां से एक साथ होकर जुलूस को शक्ल दिया। जुलूस में शामिल लोग शमशेर खां टेनी के नेतृत्व में मुहम्मद साहब के शान में नातिया कलाम पढ़ते हुए सदर बाजार, गांधी आश्रम चौराहा, साई के तकिया, मछली हट्टा, पूरब मुहल्ला, पंचायत घर, दक्षिण मुहल्ला, अगरधत्ता आदि नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः जुमा मस्जिद पहुंच कर समापन हुआ। जुलूस में शामिल लोंगो के जलपान के लिए कई स्थानों पर समाज सेवियों द्वारा जलपान स्टाल लगाया गया था। जुलूस को सकुशल संपन्न कराने व शान्ति व्यवस्था के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक थाना गड़वार दुर्गेश्वर मिश्र भारी पुलिस बल के साथ जुलूस समापन तक डटे रहें। इसके पूर्व जुलूस की अनुमति ना मिलने से नगर में जुलूस को लेकर उपापोह की स्थिति रही। नगर के संभ्रांत लोंगो द्वारा पुलिस प्रशासन से इस संदर्भ में वार्ता के बाद जुलूस निकालने की अनुमति मिली।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय