"कम्पोजिट विद्यालय परिसर में बने बावली में बाउंड्री न होने के कारण इस विद्यालय में पढ़ने वाले मासूम नौनिहालों की जिन्दगी को हमेशा बना रहता हैं खतरा"
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। गड़वार शिक्षा क्षेत्र के जनऊपुर गांव स्थित कम्पोजिट विद्यालय परिसर में बने बावली में बाउंड्री न होने के कारण इस विद्यालय में पढ़ने वाले मासूम नौनिहालों की जिन्दगी को हमेशा खतरा बना रहता है। इस विद्यालय में दो प्राथमिक विद्यालय संचालित होता था, जिसे अब कम्पोजिट विद्यालय बना दिया गया है। साथ ही विद्यालय परिसर में आंगनवाड़ी केन्द्र एवं एएनएम सेन्टर संचालित होता है, जहां पर हमेशा छोटे छोटे बच्चों का आना जाना लगा रहता है। इसी परिसर में एक गहरा तालाब व कुंआ का निर्माण हुआ है, जिसमें न तो घाट बना है और न ही सुरक्षा के लिए कोई घेराबन्दी की गई है। इसी कारण अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय भेजने से डरते है।
विगत 2008 में 19 दिसम्बर को दुसरी कक्षा का छात्र मनीष शर्मा की जान परिसर में स्थित कुएं में डुबने से चली गई थी। साथ ही पूर्ववर्ती समय में भी कुंआ व तालाब में डुबने से कई मासूमों की जान जा चुकी है। प्रशासन एवं जिम्मेदार एजेंसियों ने न तो इन्हें भरवाया और न ही जानलेवा बावड़ी में सुरक्षा हेतु दीवारों का निर्माण कराया। विद्यालय के बच्चे छुट्टी होते ही तालाब के किनारे खेलने लगते है। हालांकि इस बावत कई बार उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। लेकिन इस संदर्भ में कोई पहल नही किया गया। ग्रामीणों ने जन प्रतिनिधि व प्रशासन से मांग किया है कि यहां पढ़ने वाले बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तालाब की चहारदीवारी का निर्माण कराया जाए।
रिपोर्ट- संवाददाता अभिषेक पाण्डेय