Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाई गई विश्वकर्मा जयंती, भारी बरसात के बाद भी लोगों में कम नहीं हुआ उत्साह

"आकर्षक ढंग से सजाया गया थें सरकारी, गैर सरकारी तथा निजी प्रतिष्ठान, भक्तों की ओर से कई स्थानों पर पंडाल में स्थापित की गई थीं भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा"

खबरें आजतक Live

रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में विश्वकर्मा जयंती शुक्रवार को धूमधाम से मनाई गई। भारी बरसात के बाद भी लोगों का उत्साह कम नही रहा। जगह- जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए। सरकारी, गैर सरकारी तथा निजी प्रतिष्ठानों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। भक्तों की ओर से कई स्थानों पर पंडाल में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित की गई थी। व्यापारियों ने दुकानों, कल कारखानों सहित मशीनरी उपकरणों की साफ- सफाई कर पूजा पाठ किया। इस मौके पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्थानीय विद्युत उपकेन्द्र पर आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा का पूजन बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया। यहां जेई जितेन्द्र कुमार ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर विधि विधान से पूजन-अर्चन किया। इस अवसर पर रंजीत चौहान, राजेश यादव, जिशान, आकाश मौर्य, जितेन्द्र कुमार, अर्जून, रविन्द्र, दद्दन, अवधेश, बच्चालाल, अरविन्द, राजनारायन, चिंतामणि, धर्मेद्र, मोतीलाल तथा मानबाब मौजूद रहे। इसी क्रम में क्षेत्र के जनऊपुर गांव में विश्वकर्मा पूजन समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर फूलमाला चढ़ाकर पूजा अर्चना की गई। कार्यक्रम में सुबह भगवान विश्वकर्मा की झांकी सजाई गई। उसके बाद पूजन-अर्चन का सिलसिला शुरू हुआ। इस दौरान उपस्थित लोगों में प्रसाद का भी वितरण किया गया।

रिपोर्ट- संवाददाता अभिषेक पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---