"थाना सिकन्दरपुर अंतर्गत चाड़ी गांव में शनिवार की दोपहर आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक अधेड़ की हुई मौत, घटना से पीड़ित परिवार में मचा कोहराम"
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। थाना क्षेत्र अन्तर्गत चाड़ी गांव में शनिवार की दोपहर आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक अधेड़ की मौत हो गई। इस घटना से एक तरफ पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया वही पूरे गांव में मातम पसर गया। मिली जानकारी के अनुसार 60 वर्षीय रामायण राजभर पुत्र स्वर्गीय शिवरतन राजभर गांव में ही एक जगह इकट्ठा की गई लकड़ियों के गट्ठर को लेकर अपने घर जा रहे थे इसी दौरान अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिर गई, जिसके चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो अचेत हो गए। आनन-फानन में परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से घायल रामायण राजभर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया गया, जहां जांचोपरांत चिकित्सक ने रामायण राजभर को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताते चलें कि मृतक अपने पीछे तीन लड़के व दो लड़कियों को छोड़ गया हैं।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता