Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: इस भाजपा विधायक की मौजूदगी में मनाई गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती, विधायक ने अपनें संबोधन में कहीं यें बातें

"सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की धूमधाम के साथ मनाई गई जयंती, मुख्य अतिथि रहें योगेंद्र नाथ राय विधानसभा प्रभारी व विशिष्ट अतिथि रहें वर्तमान भाजपा विधायक संजय यादव"

खबरें आजतक Live

सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। स्थानीय नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योगेंद्र नाथ राय विधानसभा प्रभारी तथा विशिष्ट अतिथि वर्तमान विधायक संजय यादव रहे। अतिथियों द्वारा तैलचित्र पर माल्यार्पण कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय को याद किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन और उनके द्वारा किए गए कार्यों भी को भी याद किया गया तथा उन्हें अपने जीवन में समाहित करने की अपील भी किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने अखंड भारत की कल्पना की थी। उनके द्वारा प्रतिपादित एकात्म मानववाद में संप्रदाय से ऊपर उठकर अंतिम छोर के व्यक्ति के विकास की कल्पना की थी।

उन्होंने बताया कि हमारी भारत सरकार बीमा योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, अंत्योदय योजना, किसान बीमा योजना, आवास योजना को चालू कर पंडित दीनदयाल के सिद्धांतों को प्रतिपादित किया है। इस दौरान विशिष्ट अतिथि ने कहा कि पंडित उपाध्याय ने भारत को एकात्म मानववाद नामक विचारधारा दी। राजनीति के अतिरिक्त साहित्य में भी उनकी गहरी अभिरूचि थी। उन्होंने विचारधारा से हटकर कभी भी कोई समझौता नही किया। वे कार्यकर्ताओं के प्रति जितने सरल और व्यवहारिक रहे। उतने ही कठोर अनुशासन प्रिय व्यक्तित्व रहे हैं। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप सें अरविंद राय, प्रयाग चौहान, ओमप्रकाश यादव, सोभन राजभर, विशाल राजभर, अजय शर्मा, राहुल गुप्ता, गोपाल शर्मा, डॉ रविन्द्र वर्मा, लाल बचन शर्मा, रमेश कुमार गुप्ता, डॉ उमेश चंद्र, राकेश गुप्ता, जेपी वर्मा, हरिभगवान चौबे, धनंजय रावत, बैजनाथ पांडेय, राकेश गुप्ता, प्रिंस राय, शशि दुबे, अंजनी यादव, बजरंगी चौहान, जितेंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष गणेश सोनी ने तथा संचालन विनोद शंकर गुप्ता ने किया।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6