"अति पिछड़ा-अति दलित सम्मेलन में भाग लेने से पहले सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि अमिताभ ठाकुर को खुला निमंत्रण है कि वो हमारी पार्टी में आएं"
खबरें आजतक Live |
वाराणसी (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विधानसभा का चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले एक पूर्व आईपीएस अधिकारी को सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अपनी पार्टी में आने का ऑफर दिया है। शनिवार को वाराणसी पहुंचे सुभासपा अध्यक्ष ने भाजपा पर जमकर जुबानी हमला बोला। रोहनिया में आयोजित अति पिछड़ा-अति दलित सम्मेलन में भाग लेने से पहले सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अमिताभ ठाकुर को खुला निमंत्रण है कि वो हमारी पार्टी में आएं। अगर वो हमारे साथ आते हैं तो 2022 में चुनाव लड़ाकर विधानसभा भेज देंगे। इसके बाद ओपी राजभर ने प्रदेश सरकार को निशाने पर लिया। कहा कि तीन दिन में विधानसभा सत्र खत्म करना सरकार की नाकामी है। आरोप लगाया कि सरकार महंगाई पर चर्चा नही करना चाहती, कोरोना पर चर्चा नहीं करना चाहती। मंत्री मंडल विस्तार की खबरों पर कहा कि इससे भाजपा को जनता का वोट नहीं मिलेगा।
इसके साथ ही सुभासपा अध्यक्ष ने कहा कि 27 अक्तूबर को सुभासपा के स्थापना दिवस पर गठबंधन को लेकर घोषणा करेंगे। राजभर ने कहा कि प्रदेश में भागीदारी संकल्प मोर्चा की सरकार आएगी तो पांच साल तक घरेलू बिजली का बिल माफ करेंगे। पूरे प्रदेश में कड़ाई के साथ शराबबंदी करेंगे। अफगानिस्तान संकट के सवाल पर कहा कि हम भारत और भारतीयों के शुभचिंतक हैं। हम अपने घर को संभाल नही पा रहे, तो दूसरों के घर क्यों देखे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत के लोगों को संकट से बाहर निकालना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है। जनसंख्या नियंत्रण कानून के सवाल पर कहा कि घर-घर महिलाओं को शिक्षित किया जाए। इससे अपने आप जनसंख्या नियंत्रण होने लगेगा। कानून बनाने की जरूरत नहीं है। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि प्रदेश कैसे खुशहाली की राह पर जाए। इस बारे में सत्तासीन दलों ने कभी नही सोचा। उन्होंने कहा कि देश मे कांग्रेस पार्टी विकास के मामले में नंबर वन रही है। कहा कि कांग्रेस हर वर्ग को एक साथ लेकर चलती है। कहा कि कांग्रेस ने छोटे-छोटे उद्योग को बढ़ाया था। मुख्यमंत्री योगी के बारे में कहा कि वो बहुत मेहनत करते हैं।
रिपोर्ट- वाराणसी डेस्क