Left Post

Type Here to Get Search Results !

अजब प्रेम की गजब कहानी: पत्नी को शादी के आठ साल बाद दूसरे युवक से हुआ प्यार, फिर पति नें किया ऐसा काम की हर कोई रह गया हैरान, पढ़ें पूरी खबर

"पति पत्नी के तलाक का अजीबोगरीब मामला आया सामने, मामले को सुनकर हर कोई रह गया हैरान, शादी के 8 साल बाद पत्नी को दूसरे युवक से हो गया प्रेम, जब यह बात पति को पता चली तो पति ने दोनों को मिलाने के लिए पत्नी को दे दिया तलाक"

खबरें आजतक Live

इंदौर (ब्यूरो, मध्य प्रदेश)। इंदौर में अजब प्रेम की गजब कहानी का एक मामला सामने आया है। जिसमें शादीशुदा महिला को विवाह के 8 साल बाद दूसरे युवक से प्यार हो गया। इतना ही नहीं जब यह बात महिला के पति को पता चला तो उसने दोनों को मिलाने के लिए पत्नी को तलाक ही दे दिया। साथ ही दोनों की शादी भी करा दी। ताकि दोनों शादी करके एक साथ रह सकें। वहीं यह मामला सभी के सामने तब आया जब दम्पति ने कुटुंब न्यायालय में तलाक के लिए अर्जी दाखिल किया, जो दोनों के तलाक के बाद चर्चा में आ गया है। दरअसल दम्पति के शादी के 8 साल बाद पत्नी को दूसरे युवक से प्यार हो गया, जिसके बाद पत्नी उसी के साथ शादी करने रहना चाहती थी। वहीं जब यह बात पत्नी ने पति को बताया तो पति ने उसे बहुत मनाने की कोशिश की। साथ ही रिश्तेदारों ने भी पत्नी को काफी मनाया, लेकिन पत्नी नहीं मानी तो पति ने दोनों को मिलाने का फैसला किया।

जिसके चलते दम्पति ने न्यायालय में तलाक के लिए अर्जी भी दे दी। जब न्यायालय में यह मामला शुरू हुआ तो विभिन्न चरण में तलाक न लेने के लिए समझाइश दी गई, लेकिन महिला ने इसके लिए मना कर दिया। साथ ही अदालत को बताया कि वह किसी और से प्रेम करती है। वहीं पति ने भी इसमें हामी भरते हुए कहा कि मैं चाहता हूं कि वह जिससे प्रेम करती है उसी से विवाह कर ले। इतना ही नहीं दोनों की एक 5 साल की बेटी भी है। जिसे महिला का प्रेमी शादी के बाद रखने को राजी भी है। अदालत ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कुछ शर्तों के साथ दोनों की तलाक की अर्जी स्वीकार कर ली। साथ ही कहा कि तलाक के बाद पत्नी का पूर्व पति पर कोई अधिकार नहीं रहेगा। पत्नी पूर्व पति पर किसी तरह का कानूनी कार्रवाई नहीं करेगी। बेटी को वह अपने पास रख सकती है, लेकिन बच्ची का पिता चाहे तो तय समय पर आपसी सहमति से मिल सकता हैं।

रिपोर्ट- इंदौर डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---