"पत्नी ने अपने बेटों के साथ मिलकर पति की हत्या की रची साजिश, बेटों ने पिता को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, बिहार पुलिस ने मर्डर के दो आरोपियों को किया अरेस्ट, साजिशकर्ता महिला और तीसरे बेटे की तलाश में जुटी है पुलिस"
![]() |
खबरें आजतक Live |
पटना (ब्यूरो, बिहार) पटना में एक हत्या ने पूरे परिवार को बर्बादी के रास्ते पर लाकर खड़ा कर दिया है, जिसमें एक महिला और उसके तीनों बेटों की जिंदगी को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। एक पूरा परिवार आज बर्बादी के रास्ते पर आकर खड़ा हो गया है। महिला ने अपने ही बेटों से पति की हत्या करवा दी। इस घटना को सुनने के बाद हर किसी के मन में एक ही सवाल आ रहा है कि आखिर क्यों महिला ने अपने ही बच्चों से इस पाप को कराया। बिहार की राजधानी पटना की रहने वाली महिला ने अपने तीन बेटों के साथ उनके पिता को मारने की साजिश बनाई और उसके बाद वारदात को अंजाम भी दे दिया। पटना पुलिस ने मर्डर की गुत्थी को सुलझा लिया है। बाप का मर्डर करने वाले दो बेटों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। वहीं साजिशकर्ता पत्नी और एक बेटा फरार चल रहे हैं। रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली ये वारदात परसा बाजार के टैम्पो स्टैंड की है। 1 अगस्त 2021 को ऑटो चालक जितेंद्र सिंह की हत्या की गई थी।
हत्या करने वाला और कोई नहीं जितेंद्र सिंह के सगे बेटे सोनू कुमार और अमित कुमार ही हैं। पटना पुलिस ने ऑटो चालक के मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए खुलासा किया कि इसमें जितेंद्र कुमार के तीनों बेटे और उसकी पहली पत्नी शामिल हैं। मृतक ऑटो चालक जितेंद्र कुमार की दो शादियां हो रखी थीं। जितेंद्र कुमार अपनी दूसरी पत्नी के साथ परसा बाजार में रहता था और उसकी पहली पत्नी और तीनों बेटे नौबतपुर के खैरा में रहते थें। पटना पुलिस एसएसपी उपेंद्र कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। इसके लिए पुलिस अलग-अलग जगह छापेमारी कर रही है। पुलिस ने गिरफ्तार किए आरोपी सोनू और अमित के पास से एक बाइक, एक देसी कट्टा और एक गोली बरामद किया है। पुलिस दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है। फिलहाल मर्डर के पीछे की कहानी का खुलासा नहीं हो सका है और हत्या का कारण आपसी रंजिश को माना जा रहा हैं।
रिपोर्ट- पटना क्राइम डेस्क