"विवाद के दौरान बड़े भाई ने छोटे भाई को लाठी डंडो से जमकर की पिटाई, पिटाई से छोटा भाई हुआ मरणासन्न, जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत"
![]() |
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। गड़वार थाना क्षेत्र के रतसर खुर्द (दिलावलपुर) गांव में सोमवार की शाम जमीन के बंटवारे को लेकर सगे भाइयों में विवाद हो गया था। विवाद के दौरान बड़े भाई ने छोटे भाई को लाठी डंडो से जमकर पीटा। पिटाई से छोटा भाई मरणासन्न हो गया। स्वजन ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां मंगलवार को इलाज के दौरान छोटे भाई की मौत हो गई। सदर कोतवाली पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मृतक के भाई सोहन वर्मा ने हत्या के मामले में पुलिस को तहरीर दे दिया है। मिली जानकारी के अनुसार गांव के छट्ठू वर्मा (40) पुत्र स्व० अलगू वर्मा का अपने बड़े भाई किसुन वर्मा पुत्र स्व० अलगू वर्मा से कई साल से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चला आ रहा था। सोमवार की शाम मृतक छट्ठू वर्मा की बकरी बड़े भाई किसुन वर्मा के दरवाजे पर अरुई के पत्ती को खा गई। इसी विवाद को लेकर दोनो भाई आमने-सामने हो गए और उनमें झड़प हो गई। दोनों में गाली गलौज के बाद नौबत मार-पीट पर आ गई। विवाद ने तूल पकड़ा तो बड़े भाई किसुन वर्मा अपनी पत्नी ऊषा वर्मा एवं दोनो पुत्र अमृत वर्मा तथा अमृत वर्मा के साथ छोटे भाई छट्ठू वर्मा पर जानलेवा हमला कर दिया।
उसकी लाठी डंडो से जमकर पिटाई कर दी। लाठी डंडो की प्रहार से छट्ठू वर्मा खून से लतपथ होकर बेहोश हो गया। बीच बचाव करने पहुंची मृतक की पत्नी और पुत्री भी बुरी तरह घायल हो गई। मारने पीटने के बाद आरोपित भाई और उसके बेटे फरार हो गए। युवक की मरणासन्न स्थिति को देखते हुए स्वजन ने 108 नम्बर को सूचित कर स्थानीय सीएचसी पर इलाज के लिए लेकर आए, जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने रात में ही जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया। वहीं मामले की लिखित तहरीर मृतक के भाई सोहन वर्मा ने गड़वार थाने में दर्ज कराई है। मौके पर पहुंचे गड़वार एसओ राजीव सिंह ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर विधिक कार्यवायी करने में जुट गए है। वही आरोपित घटना का अंजाम देने के बाद मौके से फरार है। पोस्टमार्टम के पश्चात परिजन मृतक के शव को दाह संस्कार हेतु ले गए।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय