विशेष

यूपी: इस शहर मे हुआ यें शर्मनाक वाकया, खेत में मिली एक दिन की यें नवजात बच्ची, कीड़े खा गए थें नवजात का पैर, आइए जानें पूरा मामला

"खेत में मिली नवजात के पैर खा गए कीड़े, दिखने लगी पैरों की हड्डियां, रोने की आवाज सुन खेत के मालिक ने बुलाया पुलिस"

खबरें आजतक Live

बरेली (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। बरेली में एक दिन की बच्ची गन्ने के खेत में मिली है। नवजात की दोनों पैरों की एड़ियों को कीड़े खा गए थे। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर खेत के मालिक ने पुलिस को बुलाया। उसके बाद नवजात बच्ची को बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसके पैरों का ऑपरेशन किया गया। मामला, सुल्तानपुर गांव का है। यहां नौलखराम के खेत में रविवार शाम 4 बजे किसी बच्चे के रोने की आवाज आई। उनका घर खेत के पास ही है। नौलखराम ने बताया कि पहले तो बच्ची के रोने की आवाज पर किसी ने गौर नहीं किया। फिर लगा कि कोई व्यक्ति खेत में बच्चे को लेकर आया है। शाम को भी उनकी चाचा की बेटी उर्मिला ने कहा कि खेत में कोई बच्चा रो रहा है। फिर भी किसी ने ध्यान नहीं दिया। रात को सभी सो गए। मगर बीच-बीच में रोने की आवाजें आती रहीं। सुबह जब नौलखराम के चाचा की बेटी उर्मिला से रहा नहीं गया, तो वह खुद खेत में पहुंच गई।

बच्चे को देखते ही उसने कहा कि खेत में किसी की बच्ची पड़ी है। तब जाकर नौलखराम और उसकी पत्नी ने बच्ची को उठाया। पुलिस को फोन किया। जिस नौलखराम के गन्ने के खेत में बच्ची मिली उनका कहना है कि उनकी शादी को तीन साल हो चुके हैं। उनकी अभी एक महीने की बेटी है। जिसका नाम उन्होंने अंशिका रखा है। नौलखराम का कहना है कि खेत में मिली बच्ची को वह पालेंगे, क्योंकि वह उनके खेत से मिली है। नौलखराम खेत में मिली बेटी की जिला अस्पताल में परिजन की तरह देखरेख में जुट गए हैं। चाइल्ड लाइन की को-ऑर्डिनेटर आरती ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी। इसके बाद उन्होंने तत्काल अपनी टीम को भेजा था। इसके बाद बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल उसकी देख-रेख के लिए रजनी अस्पताल में रुकी है। उनके साथ ही पुलिस की एक कांस्टेबल प्रतिज्ञा सिद्धू भी है।

रिपोर्ट- बरेली डेस्क

यूपी: इस शहर मे हुआ यें शर्मनाक वाकया, खेत में मिली एक दिन की यें नवजात बच्ची, कीड़े खा गए थें नवजात का पैर, आइए जानें पूरा मामला यूपी: इस शहर मे हुआ यें शर्मनाक वाकया, खेत में मिली एक दिन की यें नवजात बच्ची, कीड़े खा गए थें नवजात का पैर, आइए जानें पूरा मामला Reviewed by खबरें आजतक Live on जून 30, 2021 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

ads 728x90 B
Blogger द्वारा संचालित.
Back to Top