Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: इस एसडीएम व क्षेत्राधिकारी नें पुलिस फोर्स के साथ इस गांव मे मारा छापा, 90 को किया बरामद, इन 8 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

"एसडीएम व क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में चला छापेमारी अभियान, 90 को गोवंशों को किया बरामद, तस्कर भागने में सफल"

खबरें आजतक Live
सिकन्दरपुर (बलिया,उत्तर प्रदेश)। उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने पुलिस फोर्स सहित बसारीखपुर दियारे में वुधवार को छापा मारकर एक डेरे पर बांध कर तश्करी के लिए बिहार ले जाने हेतु रखी गई 90 गोवंश को मुखबिर की सूचना पर बरामद कर लिया। मौके से चार पिकअप व एक मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने बरामद किया है, जबकि गोवंश तस्कर पुलिस से बचकर वहां से भागने में सफल रहे। मिली जानकारी के अनुसार सिकंदरपुर एसडीएम अभय कुमार सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बसारीखपुर दियारे में लगभग सैकड़ों गोवंश को बांधकर रखा गया है, जिन्हें तस्करी के लिए गौ तश्कर बिहार ले जाने की तैयारी कर रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए उपजिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्र व पुलिस फोर्स के साथ बुधवार की सुबह में दियारे में पहुंचकर घेराबंदी कर छापा मारा। जहां से 90 गोवंश, 4 पिकअप व एक बाइक बरामद हुई। इस दौरान भनक लगते ही वहां मौजूद तस्कर गोवंशीयों को छोड़कर फरार होने में सफल रहे। क्षेत्राधिकारी ने तत्काल सभी गोवंशीयों को बरामद पिकअप व अन्य पिकअप मंगवा कर जिगिड़सर गौशाला भेजवा दिया। छापा मारने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह, उपनिरीक्षक लाल बहादुर, हेड कांस्टेबल आशीष, रत्नाकर, हरिश्चंद्र, संजय सिंह, रजनीश व कांस्टेबल हृदय समेत दर्जनों पुलिसकर्मी शामिल रहे। इस संबंध में पूछे जाने पर क्षेत्राधिकारी अशोक मिश्रा ने बताया कि सुबह में मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी जिसको संज्ञान में लेकर घेराबंदी की गई। भनक लगते ही तस्कर भागने में सफल रहे, जिनकी तलाश जारी है तथा बरामद गोवंशों को जिगिड़सर स्थित गौशाला भिजवा दिया गया है। बताया कि जिस जगह पर तस्करी की जा रही थीं, उसके मालिक सहित आठ लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत हुआ है।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---