Left Post

Type Here to Get Search Results !

कोरोना से मौत के बाद इस महिला का घर वालों ने कर दिया था अंतिम संस्कार, लेकिन 15 दिन बाद ही जिंदा वापस घर लौटी महिला, आइए जानें क्या हैं पूरा मामला

"परिवार वालों ने महिला का कर दिया था अंतिम संस्कार, लेकिन 15 दिन बाद ही अस्पताल से स्वस्थ होकर वापस अपनें घर लौटी महिला"

खबरें आजतक Live
कृष्णा (ब्यूरो, आंध्र प्रदेश)। क्या आपने कभी किसी मरे हुए इंसान को वापस जिंदा होकर अपने घर लौटते हुए देखा है। अगर कोई भी व्यक्ति ऐसा होते हुए देख ले तो यकीनन ही उसके होश उड़ जायेंगे। लेकिन आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में ऐसा ही कुछ देखा गया। यहां से हैरान कर देने वाली एक घटना सामने आई है। जिसमें 75 साल की बुजुर्ग महिला मुत्याला गिरिजम्मा को अस्पतालों वालों ने मृत घोषित कर दिया, परिवार वालों ने उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया, लेकिन इसके बावजूद भी गिरिजम्मा जिंदा अपने घर लौट आईं, जिससे परिवार वाले भी हैरान रह गए। बता दें कि गिरिजम्मा कोविड-19 की मरीज थीं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। अस्पताल वालों ने गिरिजम्मा के घरवालों यह सूचना दी कि उनकी कोरोना से मौत हो गई है। जिसके बाद परिवार वाले मुर्दाघर से एक लाश को गिरिजम्मा का शव समझकर घर ले आए और उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया, लेकिन 15 दिनों बाद ही जब गिरिजम्मा वापस अपनें घर पहुंची तो उसें देखकर सबके होश उड़ गए।

मिली जानकारी के अनुसार कोरोना की जांच पॉजिटिव आने के बाद गिरिजम्मा को 12 मई को विजयवाड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अगले दिन उनके पति अस्पताल में उनसे मिले। 15 मई को अधिकारियों ने बताया कि बीमारी की वजह से गिरिजम्मा की मौत हो गई है गिरिजाम्मा के भतीजे नागू के अनुसार, अस्पताल के अधिकारियों ने परिवार को शवगृह में उनका शव तलाश करने को कहा। वो कहते हैं, "मेरे चाचा को अपनी पत्नी के जैसा ही एक शव मिला। अस्पताल के अधिकारियों ने एक डेथ सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया था। परिवार वाले उस शव को जग्गैयापेट ले गए और उसी दिन अंतिम संस्कार कर आए। गिरिजाम्मा के बेटे रमेश की भी 23 मई को कोरोना से मृत्यु हो गई थी। हमने दोनों के लिए एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था। उधर जैसे ही गिरिजम्मा का इलाज पूरा हुआ वह पूरी तरह ठीक होकर अपने घर वापस आ गईं। चूंकि घरवालों ने तो उन्हें मरा हुआ समझ लिया था इसलिए कोई भी वापस अस्तपताल नहीं गया। लेकिन जैसे ही गिरिजम्मा वापस आईं तो उनके परिवार वाले और पड़ोसी दोनों देखकर हैरान रह गए। नागू हास्पिटल व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए पूछते हैं कि गिरिजम्मा को मरा हुआ बता दिया गया, आखिर इसमें किसी गलती थी।

रिपोर्ट- कृष्णा डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---