"नगर में विद्युत आपूर्ति की आनियमितता को देखते हुए नये ट्रांसफार्मर लगाने के मुद्दे को लेकर हुई अहम बैठक, 21 जून को होगा रतसर के विद्युत केन्द्र का घेराव"
![]() |
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। स्थानीय नगर पंचायत के पंचायत भवन पर ट्रांसफार्मर लगाने को लेकर किसान फोर्स के बैनर तले एक आवश्यक बैठक हुई। नगर में विद्युत आपूर्ति की आनियमितता को देखते हुए नये ट्रांसफार्मर लगाने के मुद्दे को लेकर हुई बैठक को संबोधित करते हुए किसान फोर्स के संस्थापक अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि पूर्व सांसद बलिया की सांसद निधि से जो ट्रांसफार्मर मंजूर हुआ पर वह वैसे ही रखा हुआ है, जो एसडीएम के निर्देश पर लेखपाल द्वारा सीमांकित भूमि पर लगते-लगते रह गया।
बताते चले कि इस संबंध में पूर्व प्रधान द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल से लेकर शासन प्रशासन को अवगत कराया गया था। परंतु अभी तक कोई परिणाम नही निकला। आज विद्युत विभाग की निष्क्रियता से तंग हाल उपभोक्ताओं का आक्रोश प्रशासन को चुनौती दे डाला कि आगामी 21 जून को रतसर के विद्युत केन्द्र का घेराव होगा। बैठक में मुख्य रूप से देवेन्द्र यादव, संजय सिंह, रामजी प्रसाद, छोटेलाल, बीरबल, गोरख यादव, मुन्नासिंह, गोपाल सिंह, प्रमोद गोड, विनय सिंह, प्रेम सिंह, जयकिशन व एन के सिंह आदि दर्जनों लोगों ने बैठक में भाग लिया।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय