"संजीवनी हेल्थ क्लिनिक के खुलने से स्थानीय लोगों को मिलेगा इसका फायदा, इलाज के लिए नहीं खाना पड़ेगा दर दर की ठोकर"
![]() |
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। 4 जून 2021 दिन शुक्रवार को सायं गांधी आश्रम चौराहा नगर पंचायत रतसर कला पर संजीवनी हेल्थ क्लीनिक की विधिवत शुरुआत की गई। इस निजी क्लीनिक का उद्घाटन शारदा हॉस्पिटल तिखमपुर, बलिया के प्रसिद्ध डॉक्टर जे०पी० शुक्ला एवं डॉ मधु शुक्ला के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर डॉ जेपी शुक्ला ने कहा की कस्बा क्षेत्र के लोगों को बीमारियों के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। इस समय तमाम बीमारियां देखने को मिल रहे हैं जिसका समुचित समाधान नहीं हो पाता है। लेकिन संजीवनी क्लिनिक के खुल जाने से मरीजों को बहुत राहत मिलेगी तथा सहूलियत भी होगी। एक कुशल चिकित्सक का यह कर्तव्य होता है वह किसी भी परिस्थिति में मरीजों व जन सामान्य की सेवा सुश्रुषा में निरंतर लगा रहे। क्लीनिक के संचालक डॉ अमित तिवारी बीएएमएस (कर्नाटक) है। डॉ अमित ने बताया कि हमारे यहां स्किन, पाइल्स, फिस्टुला, फिशर, जोड़ों का दर्द एवं स्पाइन दर्द आदि रोगों सहित सामान्य रोगियों का इलाज एलोपैथी व आयुर्वेदिक दोनों पद्धतियों द्वारा हो सकेगा। मैं पूरी ईमानदारी के साथ जनता की सेवा करूंगा। जल्द ही क्लीनिक में फिजियोथेरेपी का विस्तार डॉ ज्योति तिवारी की देखरेख में होगा। कार्यक्रम में डॉ मनोज शुक्ला ट्रामा सेंटर बलिया, पूर्व प्रधानाचार्य वशिष्ठ नारायण शर्मा, ओम प्रकाश दूबे, एडवोकेट सत्यदेव तिवारी, अजीत कुमार सिंह, मिथिलेश चौहान, सुरेश शर्मा, देवेंद्र नाथ तिवारी, ओम प्रकाश पाठक व राधे रमण तिवारी आदि उपस्थित रहे।
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.