"सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने चला बड़ा दांव, जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में समाजवादी पार्टी को समर्थन का किया एलान"
![]() |
खबरें आजतक Live |
वाराणसी (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। विधानसभा चुनाव से पहले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बड़ा दांव चला है। जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में समाजवादी पार्टी को समर्थन का एलान किया है। राजभर ने कहा कि भाजपा को सत्ता से रोकने के लिए किसी से भी समझौता कर लेंगे। यह भी दावा किया कि प्रदेश के कई जिलों में सुभासपा के जिला पंचायत सदस्य ही जीत की पटकथा लिखेंगे। वह वाराणसी के एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे। पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ मैदान में उतरे ओमप्रकाश राजभर को योगी मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री भी बनाया गया था। योगी से विवादों के बाद ओमप्रकाश को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया था। अगले विधानसभा चुनाव के लिए ओमप्रकाश राजभर ने ओवैसी की पार्टी समेत दस दलों के साथ भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया है। ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर दोहराया कि ओवैसी, कृष्णा पटेल, बाबूलाल कुशवाहा की पार्टी सहित 10 संगठनों वाले भागीदारी संकल्प मोर्चा के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। सपा के समर्थन पर कहा कि अखिलेश यादव व शिवपाल यादव दोनों से बातचीत चल रही है। मोर्चा के संकल्प व उद्देश्यों के साथ जो आएगा, सभी का स्वागत होगा। ओमप्रकाश ने कहा कि सपा के साथ चुनाव लड़ने में कोई गुरेज नहीं। कहा कि हम सत्ता में आए तो घरेलू बिजली का बिल पांच साल के लिए माफ करेंगे। गरीबों को नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था करेंगे। मुफ्त, समान, अनिवार्य शिक्षा लागू की जाएगी। सवाल उठाया कि बिहार में शराब बंद हो गयी तो यूपी में क्यों नहीं बंद हो रही है। कहा कि हम इन्हीं मुद्दों पर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
रिपोर्ट- वाराणसी डेस्क