Left Post

Type Here to Get Search Results !

कोरोना पीड़ित पिता की लगातार बिगड़ती सेहत से परेशान इस इंजीनियर बेटें नें चौथी मंजिल से लगाई छलांग, हुई दर्दनाक मौत

"पिता की लगातार बिगड़ती सेहत से परेशान होकर युवक ने चौथी मंजिल से कूदकर दे दी अपनी जान, गंभीर चोटों के चलते युवक नें तोड़ा दम"

खबरें आजतक Live

जयपुर (ब्यूरो, राजस्थान)। कोरोना पीड़ित पिता की लगातार बिगड़ती सेहत से परेशान होकर एक युवक ने चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। गुरुग्राम से हाल ही में जयपुर शिफ्ट हुए युवक को इसी महीने की शुरुआत में कोरोना हुआ था। वह इस संक्रमण से रिकवर भी हो गया था, लेकिन उसके बाद उसकें पिता को कोरोना हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक के पिता की हालत गंभीर है और वह इस बात से काफी परेशान था। जवाहर सर्कल पुलिस थाने के एसएचओ नेमी चंद ने बताया की उसके पिता की हालत काफी नाजुक है। उनका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है, लेकिन अब तक सुधार नहीं दिखा है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि युवक के पिता को एक और अस्पताल में एडमिट किया जाना था। पुलिस ने आत्महत्या करने वाले युवक की मां के हवाले से कहा कि वह सोमवार को सुबह दवा लेने की बात कहकर निकला था। लेकिन वह दवा लेने न जाकर सीढ़ी चढ़कर ऊपर चला गया और अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से कूदकर जान दे दी।

पुलिस के मुताबिक युवक के कूदने पर लोगों ने एक तेज आवाज सुनी और जब निकलकर देखा तो वह खून से लथपथ नीचे पड़ा था। तत्काल एंबुलेंस बुलाकर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने गंभीर चोटों के चलते दम तोड़ दिया। युवक के परिवार और दोस्तों का कहना है कि वह अपने पिता की सेहत को लेकर बेहद परेशान था। पिता की सेहत में कोई रिकवरी न देखकर उसे अनहोनी की आशंका था। वह पिता को दूसरे अस्पताल में ट्रांसफर किए जाने को लेकर परेशान था। इन सभी बातों का उसके दिमाग पर काफी असर पड़ा था। पुलिस का कहना है कि उसे एक वीडियो बरामद हुआ है, जिसमें युवक चौथी मंजिल से कूदता नजर आ रहा है। बता दें कि देश भर में अब भी लगातार कोरोना के मामले में 3 लाख के करीब मिल रहे हैं। देश में कोरोना के तेजी से मिल रहे केसों और मृतकों के आंकड़े लगातार चिंता की वजह बने हुए हैं। 

रिपोर्ट- जयपुर डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---