विशेष

यूपी: अपनें पति को दूध में नींद की गोलियां देकर सुला देती थी यें पत्नी फिर इस सिपाही के संग गुजारती थी रात, फिर ऐसे खुला राज

"पत्नी हर रोज अपने पति को दूध में दे देतीं थी नींद की गोलियां, पति जब वह सो जाता था तो पत्नी सिपाही को कर देती थी फोन, मामला खुलने के बाद एसएसपी ने सिपाही को किया लाइन हाजिर"

खबरें आजतक Live
बरेली (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। कैंट थाना क्षेत्र के एक इलाके में गश्त की ड्यूटी के दौरान एक सिपाही का वहां रहने वाले सर्राफ कारोबारी की पत्नी पर दिल आ गया। इसके बाद सिपाही ने सर्राफ की पत्नी को प्रेम जाल में ऐसा फंसाया कि वह उसके खातिर हर रोज अपने पति को दूध में नींद की गोलियां मिलाकर सुला देती थी। इस तरह सर्राफ की पत्नी और सिपाही दोनों एक साथ रात बिताते थे लेकिन एक दिन सर्राफ की आंख खुल गई तो सारा राज भी खुल गया। मामला सामने आने पर एसएसपी ने सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है। यह वाक्या उत्तर प्रदेश के बरेली कैंट थाना क्षेत्र का है। बताया गया कि सिपाही एक इलाके में रात्रि गश्त किया करता था। इस दौरान एक सर्राफ की पत्नी से उसकी मुलाकात हुई और दोनों एक दूसरे के नजदीक आ गए, इतने कि उनमें संबंध बनने लगे। सर्राफ की पत्नी अपने पति के दूध में रोजाना रात को नींद की गोलियां मिला दिया करती थी।

जब वह सो जाता था तो सिपाही को फोन कर देती थी। सिपाही आता और फिर दोनों साथ-साथ रात बिताते। एक दिन सर्राफ का पेट खराब हो गया तो पत्नी का दिया दूध उसने नहीं पिया और वह सो गया। अलबत्ता, पत्नी को यही लगा कि पति दूध पीकर सोया हुआ है। उसने अपने प्रेमी सिपाही को फोन करके रोजाना की तरह घर बुला लिया और दोनों हम बिस्तर हो गए। इस बीच सर्राफ की आंख खुली तो उसने दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया। सर्राफ ने अपनी पत्नी और सिपाही के हमबिस्तर होने का वीडियो भी अपने मोबाइल से बना लिया। इसके बाद सर्राफ ने हंगामा कर दिया। उसने थाना प्रभारी को भी फोन कर दिया। थाना प्रभारी पहुंचे तो सबूत के तौर पर वीडियो दिखाते हुए सर्राफ ने सिपाही की शिकायत की। थाना प्रभारी ने मामलें की पूरी जानकारी एसएसपी को दे दी। एसएसपी ने सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया। मामले की जांच भी सीओ को दे दी गई है।

रिपोर्ट- बरेली डेस्क

यूपी: अपनें पति को दूध में नींद की गोलियां देकर सुला देती थी यें पत्नी फिर इस सिपाही के संग गुजारती थी रात, फिर ऐसे खुला राज यूपी: अपनें पति को दूध में नींद की गोलियां देकर सुला देती थी यें पत्नी फिर इस सिपाही के संग गुजारती थी रात, फिर ऐसे खुला राज Reviewed by खबरें आजतक Live on मई 15, 2021 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

ads 728x90 B
Blogger द्वारा संचालित.
Back to Top