यूपी: अपनें पति को दूध में नींद की गोलियां देकर सुला देती थी यें पत्नी फिर इस सिपाही के संग गुजारती थी रात, फिर ऐसे खुला राज
"पत्नी हर रोज अपने पति को दूध में दे देतीं थी नींद की गोलियां, पति जब वह सो जाता था तो पत्नी सिपाही को कर देती थी फोन, मामला खुलने के बाद एसएसपी ने सिपाही को किया लाइन हाजिर"
![]() |
खबरें आजतक Live |
जब वह सो जाता था तो सिपाही को फोन कर देती थी। सिपाही आता और फिर दोनों साथ-साथ रात बिताते। एक दिन सर्राफ का पेट खराब हो गया तो पत्नी का दिया दूध उसने नहीं पिया और वह सो गया। अलबत्ता, पत्नी को यही लगा कि पति दूध पीकर सोया हुआ है। उसने अपने प्रेमी सिपाही को फोन करके रोजाना की तरह घर बुला लिया और दोनों हम बिस्तर हो गए। इस बीच सर्राफ की आंख खुली तो उसने दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया। सर्राफ ने अपनी पत्नी और सिपाही के हमबिस्तर होने का वीडियो भी अपने मोबाइल से बना लिया। इसके बाद सर्राफ ने हंगामा कर दिया। उसने थाना प्रभारी को भी फोन कर दिया। थाना प्रभारी पहुंचे तो सबूत के तौर पर वीडियो दिखाते हुए सर्राफ ने सिपाही की शिकायत की। थाना प्रभारी ने मामलें की पूरी जानकारी एसएसपी को दे दी। एसएसपी ने सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया। मामले की जांच भी सीओ को दे दी गई है।
रिपोर्ट- बरेली डेस्क

कोई टिप्पणी नहीं: