विशेष

यूपी: इस जनपद में इस सिपाही ने धारदार हथियार से पत्नी की हत्या कर अपनें सात बच्चों को भी किया घायल, फिर सिपाही नें ट्रेन के आगें कूदकर कर ली आत्महत्या

"चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंची आरोपी के बड़े भाई की पत्नी, सभी को लहूलुहान देखकर बेहोश होकर गिरी, आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े घटनास्थल की तरफ, पुलिस को दी वारदात की जानकारी"
खबरें आजतक Live
गाजीपुर (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। दिलदारनगर नगर थाना क्षेत्र के उसिया गांव में शनिवार 15 मई तड़के पारिवारिक कलह से ऊबकर सिपाही ने पत्नी और सात बच्चों पर धारदार हथियार से वार कर दिया। वारदात को अंजाम देकर उसने खुद भी ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। इधर उपचार के दौरान जिला अस्पताल में पत्नी की मौत हो गई। वहीं तीन मासूमों की हालत नाजुक बनी हुई है। परिजनों के बिलखने से गांव में मातम पसरा हुआ है। वहीं पुलिस टीम छानबीन में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार उसिया गांव निवासी मुंशी यादव 42 वर्ष प्रयागराज में तैनात था। उसका स्थानांतरण बीते जनवरी माह में फतेहपुर हुआ था। वह वहां पुलिस लाइन में आमद कराकर बीमारी दिखाकर बीते 5 जनवरी से ही मेडिकल लीव पर छुट्टी लेकर घर आ गया था। वह अपने परिवार के साथ रात में छत पर सोया था। भोर में किसी बात को लेकर पत्नी रीना देवी 38 वर्ष से कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आए सिपाही ने अपनी पत्नी के सिर और गले पर धारदार हथियार से वारकर कर दिया। चीखने की आवाज सुनकर पुत्री नेहा 16 वर्ष, रीतू 13 वर्ष, नीतू 10 वर्ष और वर्षा 8 वर्ष की नींद टूट गई। 

उनके शोर मचाने से पूर्व सिपाही ने धारदार हथियार से हमलाकर उन्हें भी लहूलुहान कर दिया। इसके बाद सो रही पुत्री सुधा 6 वर्ष, कृष्णा 2 वर्ष और श्याम 7 वर्ष के ऊपर भी जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आरोपी के बड़े भाई की पत्नी जैसे ही घटनास्थल पर पहुंची। सभी को लहूलुहान देखकर बेहोश होकर गिर पड़ी। आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े और वारदात की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जहां पत्नी रीना देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं सुधा, कृष्णा और श्याम की हालत नाजुक बनी हुई है। इधर वारदात को अंजाम देकर आरोपी सिपाही मुंशी यादव ने ककरही डेरा के सामने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना के बाद से परिजनों के बिलखने से गांव में मातमी सन्नाटा फैला हुआ है। थानाध्यक्ष कमलेश पाल ने बताया कि घटना का कारण प्रथम दृष्ट्या पारिवारिक कलह सामने आ रहा है। वैसे मामले की छानबीन की जा रही है।

रिपोर्ट- गाजीपुर डेस्क
यूपी: इस जनपद में इस सिपाही ने धारदार हथियार से पत्नी की हत्या कर अपनें सात बच्चों को भी किया घायल, फिर सिपाही नें ट्रेन के आगें कूदकर कर ली आत्महत्या यूपी: इस जनपद में इस सिपाही ने धारदार हथियार से पत्नी की हत्या कर अपनें सात बच्चों को भी किया घायल, फिर सिपाही नें ट्रेन के आगें कूदकर कर ली आत्महत्या Reviewed by खबरें आजतक Live on मई 15, 2021 Rating: 5

कोई टिप्पणी नहीं:

ads 728x90 B
Blogger द्वारा संचालित.
Back to Top