"कोरोना जांच के लिए जिला अस्पताल में आरटी-पीसीआर जांच का किया गया ट्रायल, इस मशीन से प्रतिदिन दो शिफ्ट में हो सकेगा 500 से एक हजार टेस्ट"
 |
खबरें आजतक Live |
बलिया (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। अब तक कारोना संक्रमण की रिपोर्ट के लिए जिले के लोगों ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। मंगलवार को कोरोना जांच के लिए जिला अस्पताल में आरटी-पीसीआर जांच का ट्रायल किया गया। अब इस मशीन से प्रतिदिन दो शिफ्ट में 500 से एक हजार टेस्ट हो सकेगा। इससे कोरोना की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट अब सिर्फ 24 घंटे में मिल जाएगी। अगले सप्ताह से अस्पताल परिसर स्थित आरटीपीसीआर सेंटर में कोविड की जांच शुरू हो जाएगी। डीप फ्रिजर व बायो कैबिनेट आने के बाद इसका ट्रायल किया गया। बता दें कि इस समय रोजाना 1500 स्वैब वाराणसी व गोरखपुर भेजा जाता है। यहां से रिपोर्ट आने में चार से सात दिन तक वक्त लग जा रहा है। बीते वर्ष सितंबर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में आरटीपीसीआर की जॉच की व्यवस्था एक सपताह के अंदर करने का निर्देश दिया था। इसके लिए करीब 20 लाख रुपए की लागत से पुराने सीएमओ कार्यालय में लैब स्थापित किया गया था, जहां माइनस 85 डिग्री तापमान क्षमता का डीप फ्रीजर व बायो सेफ्टी कैबिनेट नहीं आने से काम शुरू नहीं पा रहा था। आठ अप्रैल को इसकी आपूर्ति हो गई है। माइक्रोलॉजिस्ट अंकित सिंह ने कहा कि ट्रायल शुरू हो गया है, सफल रहा तो रविवार से कोविड जांच इस लैब में होने लगेगी। वहीं डॉ बीपी सिंह, सीएमएस, जिला अस्पताल ने बताया कि बायो सेफ्टी लैब के सभी सामान आ चुके हैं। ट्रायल शुरू हो गया है, अगले सप्ताह से कोविड-19 की जांच शुरू हो जाएगी, जिससे कोरोना संक्रमण के रोकथाम में सहूलियत मिलेगी।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय