देश की राजधानी दिल्ली स्थित पंजाबी बाग के ईएसआई हॉस्पिटल में लगीं आग, दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर मौजूद, आइए जानें पूरी खबर
"दिल्ली के पंजाबी बाग स्थित ईएसआई अस्पताल की तीसरी मंजिल पर आग लग लगने से मची अफरा तफरी, मौके पर दमकल की सात गाड़ियां आग बुझाने का कर रहीं हैं काम"
![]() |
खबरें आजतक Live |
दिल्ली (ब्यूरो)। राजधानी के पंजाबी बाग स्थित ईएसआई अस्पताल की तीसरी मंजिल पर भीषण आग लग गई है। आग लगने से अस्पताल में अफरा तफरी मच गई है। मौके पर दमकल की सात गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने का काम कर रही हैं। वहीं कुछ दिन पहले विकासपुरी के यूके नर्सिंग होम में भीषण आग लग गई थी। आग लगते ही पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई थी। मरीजों और स्टाफ की जान पर बन आई थी। दमकल कर्मियों ने अस्पताल के स्टाफ के साथ मिलकर 31 मरीजों को अस्पताल से सुरक्षित निकाला था। अस्पताल के स्टाफ ने बताया था कि आग पहली मंजिल पर बने स्टोर से लगी और बाकी जगह फैल गई। करीब 30 से अधिक दमकल कर्मियों को काम पर लगाया गया था। मरीजों में 17 कोविड पॉजिटिव मरीज भी थे। उनको निकालना चुनौती था। अस्पताल में धुंआ भरता जा रहा था। दमकल कर्मियों ने अंदर घुसकर अस्पताल के शीशे तोड़ने शुरू कर दिए। खिड़की के रास्ते धुंआ बाहर निकलने लगा था। बाद में ग्राउंड फ्लोर पर बनी आईसीयू से छह मरीजों को निकाला गया। इनमें से तीन मरीजों को एंबुलेंस की मदद से कालरा अस्पताल, मोती नगर शिफ्ट कर दिया गया था। करीब पौने दो घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में दमकल कर्मियों ने 31 मरीजों के अलावा 50 से अधिक स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
रिपोर्ट- नई दिल्ली डेस्क
देश की राजधानी दिल्ली स्थित पंजाबी बाग के ईएसआई हॉस्पिटल में लगीं आग, दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर मौजूद, आइए जानें पूरी खबर
Reviewed by खबरें आजतक Live
on
मई 20, 2021
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: