"जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में एक दिवसीय विशाल सत्संग व रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन"
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। बेल्थरा मार्ग पर स्थित बारापन्नों धोबहा मे रविवार को जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में एक दिवसीय विशाल सत्संग व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में संत रामपाल जी महाराज के सैकड़ों अनुयायियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान एलईडी टीवी के माध्यम से उपस्थित अनुयायियों ने रामपाल महाराज व पूर्ण ब्रहा कबीर साहब की भक्तिमय सत्संग का जमकर रसपान किया। कार्यक्रम के दौरान बीच बीच मे गगनभेदी उद्घोषों से समूचा कार्यक्रम स्थल गुंजायमान हो उठा। कार्यक्रम स्थल पर संत रामपाल महाराज संस्थान की तरफ से भक्तिमय किताबों की एक विशेष प्रदर्शनी भी लगाई गई थी, जहां पर अनुयायियों को विभिन्न प्रकार की धार्मिक किताबें भी वितरित की गई। कार्यक्रम के दौरान डॉ रितेश सोनी के कुशल संचालन मे डॉ जी के दुबे, डॉ संतोष शर्मा, डॉ अर्जुन मिश्रा, डॉ श्याम सिंह, डॉ सोनू ठाकुर, डॉ कुसुम देवी व फार्मासिस्ट डॉ मनोज वर्मा की देखरेख मे लगभग दर्जनों अनुयायियों ने रक्तदान कर मानवता की मिशाल पेश किया। विशाल सत्संग व रक्तदान शिविर मे क्षेत्र के दूरदराज गांवों से आए सैकड़ों भक्तों व स्थानीय लोगों का जमावड़ा लगा रहा।खबरें आजतक Live
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता