Left Post

Type Here to Get Search Results !

आइए जानें योगी सरकार के 4 साल में 20 वो महत्त्वपूर्ण फैसले, जिसने बदल दी उत्तर प्रदेश की सूरत

"चार सालों में योगी सरकार ने लिए कई बड़े फैसले, चाहे वह लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाना हो या सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान करने वालों की संपत्ति कुर्क कर नुकसान की भरपाई को लेकर अध्यादेश लाना हो"

खबरें आजतक Live
लखनऊ (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने 4 साल पूरे कर लिए हैं। इन चार सालों में सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं। चाहे वह लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाना हो या सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान करने वालों की संपत्ति कुर्क कर नुकसान की भरपाई को लेकर अध्यादेश लाना हो। माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए उनकी अवैध संपत्ति ध्वस्त और जब्त करने की कार्रवाई हो या एक्सप्रेस-वे के निर्माण के साथ प्रदेश में निवेश लाने के लिए डिफेंस एक्सपो आदि का आयोजन करना हो। सरकार ने ऐसे कई कड़े और बड़ें फैसले लिए जिन्हें देश के दूसरे राज्यों ने भी अपनाया। आइए जानते हैं 4 साल में योगी सरकार के बड़े फैसले-

लव जिहाद को लेकर कानून लागू करना। सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान करने वालों के खिलाफ अध्यादेश लागू कर उनकी संपत्तियों को कुर्क कर नुकसान की भरपाई करना। महिलाओं के लिए मिशन शक्ति कार्यक्रम। यूपी में निवेश को लेकर बड़े फैसले। राज्य में क़ानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए लखनऊ और नोएडा में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करना। जघन्य अपराध, महिला अपराध, एससी-एसटी के विरुद्ध अपराध के मामलों में एक्शन। सफेदपोश अपराधी, भूमाफिया, खनन माफिया, शराब माफिया, पशु तस्कर के खिलाफ कार्रवाई। माफियाओं की अवैध संपति संपत्ति जब्त। लखनऊ में डिफेंस एक्सपो का आयोजन। इसके जरिये यूपी में कई हजार करोड़ का निवेश। ऋण माफी योजना, डीबीटी से भुगतान, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पीएम फसल बीमा योजना का लाभ। गन्ना मूल्य, धान-गेहूं, मक्का व बाजरा खरीद व भुगतान, धान, दलहन व तिलहन उत्पादन में वृद्धि। निराश्रित पशुओं का संरक्षण, पौधरोपण, विद्युतीकरण, उजाला योजना, नई सड़कों व पुलों का निर्माण।

जेवर एयरपोर्ट, पूर्वांचल, बुंदेलखंड, गोरखपुर- आजमगढ़ लिंक एक्सप्रेस-वे, गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण। ई-टेंडर, ई-ऑफिस, ई-नाम, ई-डिस्ट्रिक्ट, जैम पोर्टल, ओडीओपी, स्टार्ट-अप इंडिया, माटीकला बोर्ड। अटल पेंशन, पीएम सुरक्षा, पीएम जीवन ज्योति ज्योति बीमा, पीएम जीवन प्रमाण पेंशन योजना। उज्ज्वला योजना, शादी अनुदान, छात्रवृत्ति वितरण, महिला, वृद्धावस्था व दिव्यांगजन पेंशन, कन्या सुमंगला योजना। पीएम व सीएम आवास योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन, मनरेगा, पीएम सड़क योजना, पेयजल योजना। नमामि गंगे, अमृत योजना, स्मार्ट सिटी योजना, कानपुर, आगरा, प्रयागराज, गोरखपुर व लखनऊ में मेट्रो परियोजना। आयुष्मान भारत, जननी सुरक्षा योजना, दवाओं, चिकित्सकों की उपलब्धता, एम्स, मेडिकल कॉलेजों की स्थापना। सरकारी विद्यालयों को सुदृढ़ करने के साथ ही प्रदेश में विश्वविद्यालयों की स्थापना आदि योजनाएं शामिल हैं।

रिपोर्ट- लखनऊ डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---