"क्षेत्र के विकास को बताया पहली प्राथमिकता, विकास के मुद्दे पर क्षेत्रवासियों से मांगा सहयोग"
![]() |
खबरें आजतक Live |
बलिया (ब्यूरो)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर आरक्षण लिस्ट जारी होने के बाद जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायतों में इन पदों के दावेदार अपनी-अपनी पार्टी में पदों की दावेदारी पेश करने लगे हैं। वही सुबह शाम वोटरों से मिलने का सिलसिला भी जारी हो गया है। इसी क्रम मे वार्ड नंबर 47 से अभिषेक कुमार पाण्डेय ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है। गुरुवार को सिकंदरपुर स्थित बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता भारतेंदु चौबे पप्पू के आवास पर पत्र प्रतिनिधियों से हुई एक वार्ता में अभिषेक कुमार पाण्डेय ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी अगर मुझे मौका देती है तो मैं तन मन धन के साथ पार्टी की नीतियों का पालन करते हुए क्षेत्र के विकास के लिए काम करूंगा।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय