"आजम खान पर कार्रवाई करने वाले डीएम आंजनेय सिंह को योगी सरकार ने मुरादाबाद मंडल का बनाया आयुक्त, आंजनेय सिंह रामपुर के जिलाधिकारी रहते हुए एसपी सरकार में मंत्री रहे आजम खान व उनके परिजनों के खिलाफ की थी सख्त कार्रवाई"
![]() |
खबरें आजतक Live |
एक ओर जहां आजम खान को भू-माफिया घोषित किया गया तो वहीं दूसरी ओर जौहर यूनिवर्सिटी में किसानों की जमीन कब्जा करने का आरोप में 20 से अधिक किसानों ने आजम खान के ऊपर मुकदमे दर्ज करवाए। इसके अलावा यतीमखाना प्रकरण में लूटपाट और मकान तोड़ने के आरोप में भी कई मुकदमे दर्ज किए गए। विपक्षी दलों के नेताओं ने इन मुकदमों को राजनीतिक साजिश करार दिया और कहा था कि योगी सरकार के सह पर ये सभी कार्रवाई हो रही है। आपको बता दें कि पूर्व सांसद और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान और उनका बेटा वर्तमान में सीतापुर जेल में बंद हैं। आजम खान और उनकी पत्नी और बेटे के ऊपर भी कई मामले दर्ज हैं। आंजनेय सिंह रामपुर के जिलाधिकारी रहते हुए एसपी सरकार में मंत्री रहे आजम खान व उनके परिजनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी। रामपुर जिला मुरादाबाद मंडल में ही आता है। आंजनेय सिंह वीरेंद्र कुमार सिंह का स्थान लेंगे।
रिपोर्ट- लखनऊ डेस्क