"उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे युवाओं को टीईटी-2020 के लिए अभी और करना पड़ सकता है इंतजार, टीईटी परीक्षा अब जुलाई महीने तक आयोजित होने की व्यक्त की जा रही है संभावना"
![]() |
खबरें आजतक Live |
इसकी परीक्षा 18 अप्रैल को होनी है। वहीं, दूसरी ओर 24 अप्रैल से 12 मई तक हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं होंगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने टीईटी-2020 के लिए पहली बार दिसंबर में ही प्रस्ताव भेजा था। उस समय परीक्षा तिथि 28 फरवरी 2021 को कराने की योजना थी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 28 दिसंबर से 28 जनवरी तय की गई थी। लेकिन इस प्रस्ताव पर मुहर नहीं लग सकी. इसके बाद एनआईसी, शासन और परीक्षा संस्था की बैठक हुई। बैठक में आवेदन प्रक्रिया मध्य जनवरी में शुरू करने पर सहमति बनी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी से इस संबंध में संशोधित प्रस्ताव मांगा गया। संस्था ने प्रस्ताव 30 दिसंबर को नया प्रस्ताव भेजा। जिसमें आवेदन प्रक्रिया 12 जनवरी से शुरू करने और परीक्षा 07 मार्च को आयोजित करने का प्रस्ताव रखा गया। लेकिन इस पर भी कोई अंतिम निर्णय नहीं हो सका।
रिपोर्ट- नई दिल्ली डेस्क