"बैठक के मुख्य अतिथि आजमगढ़ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी विनोद चौहान का भव्य स्वागत करते हुए कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लादा"
![]() |
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। बहुजन समाज पार्टी विधानसभा सिकन्दरपुर के तत्वावधान मे वुधवार को बालुपुर रोड स्थित एक विद्यालय प्रांगण मे मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की शुरुआत में सर्वप्रथम पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने डॉ भीमराव अंबेडकर व बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इस दौरान बैठक के मुख्य अतिथि आजमगढ़ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी विनोद चौहान का भव्य स्वागत करते हुए फूल मालाओं से लाद दिया। समीक्षा बैठक को संबोधित करतें हुए मुख्य अतिथि विनोद चौहान ने कहां कि अब समय आ गया है कि हम लोग जी जान लगाकर बसपा की नीतियों को घर घर तक पहुंचाने का काम करें।
इस दौरान मुख्यातिथि ने पार्टी पदाधिकारियों समेत सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीढ़ बताते हुए उन्हें पार्टी की रीतियों व नीतियों के अनुरूप क्षेत्र मे प्रभावी तरीको से कार्य करने का गुर भी बतायें। इस अवसर पर वक्ता के रूप में भारतेन्दु चौबे, औसाफ़ आलम चांद, सत्येन्द्र राजभर, ओमप्रकाश भारती, चंदन सिंह सोढ़ी, ध्रुपचंद राम आदि पार्टी पदाधिकारियों ने भी बैठक को संबोधित किया। बैठक मे मुख्य रूप से सनी कुमार, जितेन्द्र भारती, सुरेश राम, अजय कुमार, गुड्डू मलिक, विनोद यादव, प्रकाश सिंह, अजीत कुमार बबलू, गुड्डू वर्मा, राजेश कुमार राम, अभिषेक राव, सुनील चौहान, राजमंगल भारती, अंजय कुमार, तौकीर खान, सत्येन्द्र कुमार, हीरामणि प्रसाद, अनुराग अंचल, अभिषेक सागर, राजकिशोर व ओमनारायण गौतम मौजूद रहें। बैठक की अध्यक्षता अजय कुमार व संचालन सुरेश राम नें किया।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता