"बीजेपी सांसद पिता और विधायक मां के बेटे आयुष किशोर पर उसके लाइसेंसी पिस्टल से ही चली गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती"
![]() |
खबरें आजतक Live |
बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात आयुष गाड़ी से निकला था। छठे मिल पर गाड़ी रोकी तभी किसी ने दूर से गोली मारी। सूत्रों के मुताबिक सांसद के बेटे की लाइसेंसी पिस्टल से ही गोली चली है। इस सिलसिले में सांसद पुत्र आयुष के साले आदर्श को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। सांसद के बेटे को गोली मारी गई है। गोली उसके सीने में लगी है। डीसीपी नॉर्थ रईस अख़्तर ने बताया कि सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष को गोली लगी है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आयुष की हालत खतरे से बाहर है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल जांच जारी है। वहीं, घटनास्थल के करीब लगे सीसीटीवी फुटेज के सहारे हमला कर भागे बदमाशों को पुलिस तलाश रही है। उन्होंने बताया कि आयुष पर पहले भी हमला हो चुका है। ऐसे में रंजिश के चलते वारदात किए जाने का अंदेशा है।
रिपोर्ट- लखनऊ डेस्क