Left Post

Type Here to Get Search Results !

यूपी: हाथरस मे बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर पिता की हत्या के मामलें मे आया ये नया मोड़, मुख्य आरोपी निकला समाजवादी पार्टी का नेता

"बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत करने पर एक पिता की हत्या का मामला अब ले चुका हैं राजनीतिक मोड़"

खबरें आजतक Live
हाथरस (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। यूपी के हाथरस में बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत करने पर एक पिता की हत्या का मामला अब राजनीतिक मोड़ ले चुका है। विपक्षी पार्टी जहां इस मामले पर यूपी सरकार पर निशाना साध रही है, वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस केस के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इस वारदात की चश्मदीद गवाह मृतक की बेटी ने मंगलवार को बताया कि मुख्य आरोपी गौरव समाजवादी पार्टी से संबंध रखता है। ये एक नंबर का आतंकवादी है। पीड़िता ने बताया कि सोमवार दोपहर साढ़े 3 बजे गौरव अपने साथियों के साथ खेत पर पहुंचा और पापा को मेरे और मम्मी के सामने गोली मार दी। पीड़िता ने बताया कि 16 जुलाई 2018 को गौरव ने घर में घुसकर उसके साथ छेड़खानी की थी। इस पर पापा ने उसके खिलाफ थाने में रिपोर्ट लिखवाई थी जिसके बाद गौरव को 15 दिन की जेल भी हुई थी।

जेल से लौटने बाद गौरव बदला लेने की फिराक में था और हमेश हम लोगों पर केस वापस लेने का दबाव बनता था। इतना ही नहीं, वह जान से मारने की धमकी भी देता था। आपको बता दें कि सोमवार शाम करीब 4 बजे अमरीश (52) अपने खेत में आलू की खुदाई करवा रहा था। उसी दौरान हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड फायरिंग कर दी। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाते समय अमरीश ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस उपाधीक्षक रूचि गुप्ता ने बताया कि घटना के बाद अमरीश की पुत्री ने बताया कि उसके साथ की छेड़छाड़ की गई थी और उसकी शिकायत पिता ने थाने में कर दी थी। उन्होंने बताया कि इस मर्डर केस में बेटी की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद समेत छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक की बेटी की तहरीर पर गौरव शर्मा, रोहतास शर्मा, निखिल शर्मा, ललित शर्मा व दो अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। अब तक पुलिस ने एक नामजद हत्यारोपी ललित शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है वहीं, अन्य 5 लोगों की तलाश में जुट गई है।

अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा-
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस पर योगी सरकार को घेरा है। उन्होंने ट्विट करते हुए कहा कि ‘हाथरस की बेटी’ के बाद अब हाथरस में एक और बेटी के साथ हुई छेड़खानी की शिकायत करने वाले पिता की सरेआम हत्या का दुर्दांत कांड हुआ है। भाजपा सरकार से हताश उत्तर प्रदेश की नारियों ने अब तो इस सरकार से इंसाफ़ की माँग करना भी छोड़ दिया है। बहुत हुआ महिलाओं पर अत्याचार, अबकी बार भाजपा बाहर!

आरोपियों पर एनएसए के तहत होगी कार्रवाई-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले पर संज्ञान लिया। इसके बाद सीएम ने अधिकारियों को मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने मामले में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं।

रिपोर्ट- हाथरस डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---